ETV Bharat / sitara

दीपिका जैसी क्यूट 'बेबी' चाहते हैं रणवीर सिंह, शॉर्टलिस्ट किया ये नाम - दीपिका पादुकोण

हाल ही में रणवीर सिंह ने कलर्स पर 'द बिग पिक्चर' शो के लिए एक प्रमोशनल वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. जिसमें वो अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात करते दिखाई दे रहे है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 7:38 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह ने कलर्स पर 'द बिग पिक्चर' के साथ टीवी डेब्यू कर लिया है. शो में रणवीर सिंह ने एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी मस्ती की तो वहीं अपने और दीपिका पादुकोण के बच्चे के नाम को लेकर भी जिक्र किया.

रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि वह अपने भविष्‍य में होने वाले बच्‍चे के लिए नामों को शॉर्टलिस्‍ट कर रहे हैं. वह 'द बिग पिक्‍चर' से अपना टीवी डेब्‍यू करने जा रहे हैं और शो के नए प्रोमो वह शादी और फ्यूचर किड्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

प्रोमो में रणवीर ने कहा, 'जैसा कि आप लोग जानते हैं मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्‍चे भी होंगे (हंसते हुए)। भाईसाब, आपकी भाभी इतनी क्‍यूट बेबी थीं ना। मैं तो रोज उसकी बेबी फोटोज देखता हूं, कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए।'

रणवीर ने आगे कहा, 'मैं शॉर्टलिस्‍ट बना रहा हूं नामों की। आप माइंड नहीं करेंगे तो मैं ले लूं आपसे, शौर्य।' रणवीर वीडियो की शुरुआत में कंटेस्‍टेंट के साथ अपने मशहूर गाने 'ततड़, ततड़' पर डांस करते हैं, फिर अभिनेता ने यह कहकर कंटेस्‍टेंट को इंट्रोड्यूस किया, 'प्लीज ध्‍यान दीजिए। उनका स्‍वैग भयंकर है और उनके स्‍टाइल की चर्चा शहर में होती है. प्‍लीज स्‍वागत कीजिए गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश से अभय सिंह का।'

कंटेस्‍टेंट की मां ढूंढेंगी दीपिका जैसी बहू

फिर कंटेस्‍टेंट की मां फ्रेम में आती हैं और अपने बेटे की तारीफ करती हैं, वह कहती हैं कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनके बेटे की किस्‍मत बदलेगी और वह दीपिका जैसी बहू ढूंढेंगी. इसके बाद अभय से रणवीर कहते हैं कि वह उन्‍हें (रणवीर) उनसे उनकी मूंछों की वजह से जलन हो रही है.

ये भी पढ़ें: महिला पायलट के साथ कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर, फिल्ममेकर बोले-'उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया?'

रणवीर से मिली मूंछें बढ़ाने की इंस्पिरेशन

अभिनेता ने कहा, 'मेरी भी ऐसी मूंछें थीं जब मैं 2012-13 में रामलीला की शूटिंग कर रहा था, मैं मूंछों के साथ स्‍टाइल करता था और इस पर गर्व था।' इसके बाद कंटेस्‍टेंट कहते हैं कि उन्‍हें मूंछें बढ़ाने की इंस्पिरेशन असल में रणवीर से ही मिली है.

ये भी पढ़ें: बेटी निशा वेबर के जन्मदिन पर सनी लियोनी ने लिखा खास नोट

हैदराबाद: बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह ने कलर्स पर 'द बिग पिक्चर' के साथ टीवी डेब्यू कर लिया है. शो में रणवीर सिंह ने एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी मस्ती की तो वहीं अपने और दीपिका पादुकोण के बच्चे के नाम को लेकर भी जिक्र किया.

रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि वह अपने भविष्‍य में होने वाले बच्‍चे के लिए नामों को शॉर्टलिस्‍ट कर रहे हैं. वह 'द बिग पिक्‍चर' से अपना टीवी डेब्‍यू करने जा रहे हैं और शो के नए प्रोमो वह शादी और फ्यूचर किड्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

प्रोमो में रणवीर ने कहा, 'जैसा कि आप लोग जानते हैं मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्‍चे भी होंगे (हंसते हुए)। भाईसाब, आपकी भाभी इतनी क्‍यूट बेबी थीं ना। मैं तो रोज उसकी बेबी फोटोज देखता हूं, कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए।'

रणवीर ने आगे कहा, 'मैं शॉर्टलिस्‍ट बना रहा हूं नामों की। आप माइंड नहीं करेंगे तो मैं ले लूं आपसे, शौर्य।' रणवीर वीडियो की शुरुआत में कंटेस्‍टेंट के साथ अपने मशहूर गाने 'ततड़, ततड़' पर डांस करते हैं, फिर अभिनेता ने यह कहकर कंटेस्‍टेंट को इंट्रोड्यूस किया, 'प्लीज ध्‍यान दीजिए। उनका स्‍वैग भयंकर है और उनके स्‍टाइल की चर्चा शहर में होती है. प्‍लीज स्‍वागत कीजिए गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश से अभय सिंह का।'

कंटेस्‍टेंट की मां ढूंढेंगी दीपिका जैसी बहू

फिर कंटेस्‍टेंट की मां फ्रेम में आती हैं और अपने बेटे की तारीफ करती हैं, वह कहती हैं कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनके बेटे की किस्‍मत बदलेगी और वह दीपिका जैसी बहू ढूंढेंगी. इसके बाद अभय से रणवीर कहते हैं कि वह उन्‍हें (रणवीर) उनसे उनकी मूंछों की वजह से जलन हो रही है.

ये भी पढ़ें: महिला पायलट के साथ कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर, फिल्ममेकर बोले-'उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया?'

रणवीर से मिली मूंछें बढ़ाने की इंस्पिरेशन

अभिनेता ने कहा, 'मेरी भी ऐसी मूंछें थीं जब मैं 2012-13 में रामलीला की शूटिंग कर रहा था, मैं मूंछों के साथ स्‍टाइल करता था और इस पर गर्व था।' इसके बाद कंटेस्‍टेंट कहते हैं कि उन्‍हें मूंछें बढ़ाने की इंस्पिरेशन असल में रणवीर से ही मिली है.

ये भी पढ़ें: बेटी निशा वेबर के जन्मदिन पर सनी लियोनी ने लिखा खास नोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.