मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.43 करोड़ रुपये की कमाई की. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में कपिल देव की कप्तानी में भारत की जीत पर आधारित है, जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है.
-
#83TheFilm is underwhelming on Day 1… Excellent at premium multiplexes, ordinary in Tier-2 cities, dull in mass pockets… #Christmas holiday should ensure jump in biz… #PVR, #INOX, #Cinepolis [Day 2] already showing *big gains*… Fri ₹ 12.64 cr. #India biz. ALL VERSIONS. pic.twitter.com/S0Iq7bhVUw
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#83TheFilm is underwhelming on Day 1… Excellent at premium multiplexes, ordinary in Tier-2 cities, dull in mass pockets… #Christmas holiday should ensure jump in biz… #PVR, #INOX, #Cinepolis [Day 2] already showing *big gains*… Fri ₹ 12.64 cr. #India biz. ALL VERSIONS. pic.twitter.com/S0Iq7bhVUw
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2021#83TheFilm is underwhelming on Day 1… Excellent at premium multiplexes, ordinary in Tier-2 cities, dull in mass pockets… #Christmas holiday should ensure jump in biz… #PVR, #INOX, #Cinepolis [Day 2] already showing *big gains*… Fri ₹ 12.64 cr. #India biz. ALL VERSIONS. pic.twitter.com/S0Iq7bhVUw
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2021
फिल्म का निर्माण रिलायंस इंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने किया है. कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला गया था. इसके बाद आखिरकार यह फिल्म 24 दिसंबर शुक्रवार को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आलोचकों ने भी '83' की सराहना की है.
रिलायंस इंटरटेनमेंट के मुताबिक '83' ने विभिन्न भाषाओं में रिलीज के जरिए 12.64 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विदेशों में रिलीज के जरिए 11.79 करोड़ रुपये की कमाई की.
ये भी पढ़ें: Movie 83 : कपिल जैसे दिखे रणवीर, नई जेनरेशन देखेगी चैंपियंस की कहानी
फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें: 83 की स्क्रीनिंग पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड, आलिया से लेकर नोरा तक का दिखा KILLER लुक
(भाषा)