हैदराबाद: देसी गर्ल के नाम से फेमस प्रियंका चोपड़ा यूं तो अब बॉलीवुड फिल्मों में कम ही दिखाई देती है. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की तो उसके बाद कई बार लोग उनके धर्म अलग होने पर बात करते हैं. हालांकि प्रियंका का कहना है कि अलग-अलग धर्म और पालन-पोषण होने के बावजूद उनके और निक के धार्मिक और आधात्यात्मिक विश्वास एक जैसे हैं.
प्रियंका ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया, 'जब भी हमारी फीलिंग्स और धर्म की बात आती है तो आध्यात्मिक रूप से मैं और निक एक जैसे हैं. हम अलग-अलग धर्मों में बड़े हैं और मुझे लगता है कि धर्म के जरिए आप भगवान को पाना चाहते हैं. इसलिए आप किसी भी धर्म में बड़े हुए हों, हमें जाना एक ही रास्ते पर है. इस बात पर मैं और निक एक जैसा सोचते हैं।'
आगे प्रियंका ने कहा, 'मैं अपने घर में काफी पूजा करती हूं. निक ज्यादातर मुझसे पूजा करने को कहते हैं जब भी मैं कोई बड़ा काम करना शुरू करती हूं, हम प्रार्थना करके भगवान को शुक्रिया कहते हैं. हम दोनों ही ऐसे परिवार और माहौल में पैदा हुए हैं जहां पूरा परिवार साथ बैठकर पूजा करता है।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका अब कियानू रीव्स के साथ मेट्रिक्स सीरीज की अगली फिल्म में दिखाई देंगी. इसके अलावा वह फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' में भी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है मुनमुन धमेचा, जिसे आर्यन के साथ NCB ने किया था अरेस्ट
प्रियंका ने हाल में अपने शो 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी की है. बॉलीवुड की बात करें तो प्रियंका की अगली फिल्म 'जी ले जरा' होगी जिसे फरहान अख्तर डायरेक्टर करेंगे. इस फिल्म में प्रियंका के साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: सामंथा का तलाक के बाद पहला पोस्ट, सफेद कपड़ों में फोटो शेयर कर लिखी ये बात