हैदराबाद: अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता (nikita dutta) इन दिनों एक घटना को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके फैंस को भी हिला कर रख दिया है. निकिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए फैंस को अवेयर भी किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता (nikita dutta) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना हाल ही में मुंबई की सड़कों पर हुए अपने दर्दनाक अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया है. निकिता ने पोस्ट में लिखा, 'कल मैंने एक बेदह ही बुरा अनुभव लिया जो वाकई काफी नाटकीय था और इसने मुझे 24 घंटे का कठिन समय दिया।'
निकिता ने आगे लिखा, 'मैं शाम को करीब 7:45 बजे बांद्रा में 14 वीं लेन पर चल रही थी, तभी बाइक से दो आदमी मेरे पीछे आए. इसके बाद आगे बैठे आदमी ने जैसे ही मेरे सिर पर थपथपाया और मैं अचानक ही परेशान होकर पीछे मुड़ी तभी बाइक पर पीछे बैठे बाइक सवार ने मेरे हाथ से मेरे फोन छीन लिया. जब उन्होंने ऐसा किया तो वे आगे बढ़ रहे थे. मैं कुछ कर पाती वो वहां से भाग गए।'
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
उन्होंने लिखा, 'जब मेरे साथ ये घटना हुई तो वहां मौजूद आस-पास के लोग मेरी मदद के लिए दौड़ने लगे थे. वहीं, कई लोगों ने तो उन स्नैचर्स को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गई और वो लोग वहां से भाग गए. इस घटना में मैंने जो भी असहायता और क्रोध महसूस किया, उसकी वजह से मुझे काफी डर लगा।' निकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, निकिता दत्ता के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन सहित तमाम लोग उन्हें आगे से ध्यान देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Omicron Effect: विक्की कौशल-कैटरीना कम कर रहे मेहमानों की संख्या!