मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए गर्व का क्षण था जब उनके ब्रिटिश शो 'मैकमाफिया' ने 47वें अतंरराष्ट्रीय एमी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने मंच पर पूरी टीम के लिए पुरस्कार स्वीकार किया. बीते दिनों अभिनेता को एक अभिनेता (पुरुष) श्रेणी के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में डेविड टेनेंट और रॉय निक के साथ भी नामांकित किया गया था.
नवाजुद्दीन ने कहा, 'मेरे लिए इतने बड़े स्तर पर पहचान और नामांकित होना एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. डेविड टेनेंट जो मेरे साथ उसी श्रेणी में नामांकित हैं, मुझे बेहद खास महसूस कराते हैं. मैंने डेस, हेमलेट और कई अन्य फिल्में देखी हैं. वह देखने के लिए एक कलाकार हैं मगर वह हर दृश्य और चरित्र को उसकी पूर्णता के साथ चित्रित करते हैं. ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के साथ नामांकित होना बहुत महत्व रखता है.'
बता दें कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी का जन्म यूपी के मुजफ्फनगर जिले के बुधाना कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता किसान हैं. उनके सात भाई और दो बहनें हैं. नवाजुद्दीन ने गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उतराखंड से विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वे केमिस्ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे. उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थियेटर में अपना स्नातक पूरा किया है.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'शूल' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों से हुई थी, लेकिन इन फिल्मों में उनका किरदार काफी कम समय के लिए था. इसके बाद उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया. उनके काम को हर तरफ से काफी सराहा गया, लेकिन असली पहचान उन्हें 'पीपली लाइव', 'कहानी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंच बॉक्स' जैसी फिल्मों से ही मिली. लगातार संघर्षों के बाद अब वह एक सफल अभिनेता बन चुके हैं. और कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. नवाजुद्दीन की कुछ बेहतरीन फिल्में कहानी, बॉम्बे टॉकीज, किक, मांझी द माउंटेनमैन, रईस, मंटो, ठाकरे, और फोटोग्राफ हैं.
फिल्म लंचबॉक्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता के पुरस्कार के साथ ही फिल्म तलाश, कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और देख इंडियन सरकस के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें आईआईएफए अवार्डस, स्क्रीन अवार्ड्स, जी सिने अवार्डस, रेनॉल्ट स्टार गिल्ट अवार्डस और एशिया पैशिफिक स्क्रीन अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को Dubai में एक्सीलेंस सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा गया
अभिनेता आगामी फिल्म 'जोगीरा सा रा रा', 'हीरोपंती 2' और 'अद्भुत' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म 'नो लैंड्स मैन' का प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और काहिरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.
ये भी पढ़ें: 'अद्भुत' की शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
(इनपुट-आईएनएस)