हैदराबाद :पॉप सिंगर माइकल जैक्सन अपने गानों से दुनिया भर में जाने जाते थे. आज भी फैंस उन्हें बहुत याद करते हैं. माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को यूएस में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भाई के पॉप ग्रुप से ही थी. उन्हें बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था.
माइकल अपने माता-पिता की आठवीं संतना थे. उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था जिसकी वजह से उन्होंने अपने भाई के पॉप ग्रुप का हिस्सा बनने का फैसला लिया था. वह शुरुआत में टैम्बोरिन और बौंगा बजाते थे. बैंड पॉपुलर होता गया और साथ ही माइकल को भी लोग पहचानने लगे थे.
खुली आंखो से सपने देख उन्हें पूरा कैसे करना है इसकी सबसे बड़ी मिसाल थे माइकल जैक्सन. माइकल जैक्सन का जन्म अमेरिका के इंडियाना प्रांत के छोटे से शहर गैरी में हुआ था. उनकी बचपन से ही संगीत में रुचि थी. साल 1964 में माइकल जैक्सन अपने भाईयों के ग्रुप दि-जैक्सन 5 में शामिल हो गए थे. वही से उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष किया। साल 1971 में उन्होंने बतौर गायक अपनी शुरुआत की.
माइकल जैक्सन को गुजरे 12 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन उनकी जिदंगी के बारे में रह रहकर चौंकने वाले खुलासे होते रहते हैं. एक बार फिर से माइकल जैक्सन की जिंदगी के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. वह अमर होने चाहते थे, लेकिन उन्हें इस बात का भी डर सताता था कि उनका कई कत्ल करना चाहता है. इन सभी बातों का खुलासा उनकी जिंदगी पर आधारित किताब 'बैड: एन अनप्रेसिडेंटेड इन्वेस्टीगेशन इनटू द माइकल जैक्सन कवर अप' में किया गया है.
माइकल जैक्सन का पॉप और रॉक म्यूजिक आज पूरी दुनिया में प्रचलित है. उनके नाम पर 13 ग्रैमी अवार्ड, ग्रैमी लीजेंड अवार्ड, ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, 26 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड दर्ज हैं.माइकल जैक्सन ने दुनिया को रोबोट और मूनवॉक जैसे खास डांसिंग का हुनर ही नहीं, बल्कि हिप-हॉप, पोस्ट-डिस्को, कंटेम्पररी आरएंडबी, पॉप और रॉक भी सिखाया. कम ही लोग जानते हैं कि वे पहली बार शिवसेना के बुलावे पर मुंबई आए थे. जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सोनाली बेंद्रे ने किया था. उस दौरान बॉलीवुड ही नहीं साउथ की इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स उनसे मिलने आए थे.
ये भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा की 'चूड़ा सेरेमनी' की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
माइकल जैक्सन की पर्सनल लाइफ में भी बहुत उथल-पुथल थी. उन्होंने साल 1994 में लिसा मेरी प्रिसले से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी. लगभग दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद माइकल ने दोबारा शादी की थी. इस बार उन्होंने नर्स डेबी रोव से शादी की थी. उनसे उन्हें दो बच्चे भी हुए. मगर माइकल की ये शादी भी ज्यादा नहीं चल पाई थी. दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. माइकल जैक्सन इस दुनिया को 25 जून 2009 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. माइकल के अचानक से निधन के बारे में जानकर फैंस चौंक गए थे.
ये भी पढ़ें : Bday Special: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे नागार्जुन
माइकल जैक्सन की निजी जिंदगी की अगर बात करें तो साल 1994 में उन्होंने लिसा मेरी प्रिसले से शादी की थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 19 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 1997 में उन्होंने नर्स डेबी रोव से शादी की. उनसे उन्हें दो बच्चे हुए, प्रिंस माइकल और बेटी पेरिस माइकल कैथरिन. हालांकि उनकी यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 1999 में उनका डेबी से भी तलाक हो गया. साल 2009 में उनकी मौत हो गई थी.