ETV Bharat / sitara

PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम - actor dilip kumar passes away

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की.

actor dilip kumar passes
PM समेत दिग्गजों ने किया
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली.अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की.

बीते दिनों अभिनेता को सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.

actor dilip kumar
अभिनेता दिलीप कुमार का निधन

इसके अगले दिन ट्विटर पर उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें लिखा था: दिलीप साहब को तबीयत खराब होने के चलते खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह यकीनन आपके प्यार और प्रार्थनाओं की सराहना करते हैं.

कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है'

actor dilip kumar passes away
शाम 5 बजे जूहू कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में जन्म हुआ था. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी, राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे. मानो वहीं से दिलीप कुमार का सफर बॉलीवुड में शुरू हो गया था. करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी. 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में काम किया था.

ज्वार भाटा से शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, कर्मा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं. जब दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं. दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी, हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी. लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा. सायरा बानो लगातार अस्पताल से दिलीप कुमार के चाहने वालों को उनकी हेल्थ का अपडेट देती रहती थीं.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्टीट कर दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा की महापुरूष कहीं नहीं जाते. वे सिर्फ मंच बदलते हैं.

actor dilip kumar
अभिनेता सोनू सूद ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट कर दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा की भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.

actor dilip kumar
राहुल गांधी शोक व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्टीट कर लिखा दिलीप कुमार का जाना हमारी संस्कृति के लिए एक क्षति है. उन्हें सिनेमा के लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा.

actor dilip kumar
पीएम ने व्यक्त किया शोक

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने ट्टीट किया. उन्होंने लिखा दिलीप साहब सिर्फ एक फिल्म अभिनेता ही नहीं एक महान इंसान थे. उनके जैसा इंसान आना बहुत मुश्किल है. हमने सोजा है कि उन्हें आज शाम पांच बजे मुंबई स्थित जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा.

actor dilip kumar passes away
शाम 5 बजे जूहू कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, 'दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया. अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और उन्हें पूरा उपमहाद्वीप प्यार करता था. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

actor dilip kumar
राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया

दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार के निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी जताया दुखा, कहा- जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' के मुताबिक लिखा जाएगा.

actor dilip kumar passes
अमिताभ बच्चन ने व्यक्त किया शोक

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली.अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की.

बीते दिनों अभिनेता को सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.

actor dilip kumar
अभिनेता दिलीप कुमार का निधन

इसके अगले दिन ट्विटर पर उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें लिखा था: दिलीप साहब को तबीयत खराब होने के चलते खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह यकीनन आपके प्यार और प्रार्थनाओं की सराहना करते हैं.

कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है'

actor dilip kumar passes away
शाम 5 बजे जूहू कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में जन्म हुआ था. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी, राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे. मानो वहीं से दिलीप कुमार का सफर बॉलीवुड में शुरू हो गया था. करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी. 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में काम किया था.

ज्वार भाटा से शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, कर्मा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं. जब दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं. दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी, हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी. लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा. सायरा बानो लगातार अस्पताल से दिलीप कुमार के चाहने वालों को उनकी हेल्थ का अपडेट देती रहती थीं.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्टीट कर दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा की महापुरूष कहीं नहीं जाते. वे सिर्फ मंच बदलते हैं.

actor dilip kumar
अभिनेता सोनू सूद ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट कर दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा की भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.

actor dilip kumar
राहुल गांधी शोक व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्टीट कर लिखा दिलीप कुमार का जाना हमारी संस्कृति के लिए एक क्षति है. उन्हें सिनेमा के लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा.

actor dilip kumar
पीएम ने व्यक्त किया शोक

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने ट्टीट किया. उन्होंने लिखा दिलीप साहब सिर्फ एक फिल्म अभिनेता ही नहीं एक महान इंसान थे. उनके जैसा इंसान आना बहुत मुश्किल है. हमने सोजा है कि उन्हें आज शाम पांच बजे मुंबई स्थित जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा.

actor dilip kumar passes away
शाम 5 बजे जूहू कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, 'दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया. अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और उन्हें पूरा उपमहाद्वीप प्यार करता था. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

actor dilip kumar
राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया

दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार के निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी जताया दुखा, कहा- जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' के मुताबिक लिखा जाएगा.

actor dilip kumar passes
अमिताभ बच्चन ने व्यक्त किया शोक
Last Updated : Jul 7, 2021, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.