ETV Bharat / sitara

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार ICU में भर्ती, हालत गंभीर

कन्नड़ के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को सीने मे तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभिनेता पुनीत राजकुमार
अभिनेता पुनीत राजकुमार
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 1:59 PM IST

बेंगलुरु: कन्नड़ के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को तबीयत खराब होने के चलते शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई है.

बता दें कि पुनीत राजकुमार कन्नड़ सुपरस्टार डॉ राजकुमार के सबसे छोटे बेटे एवं केएफआई के एक प्रमुख स्टार शिवराज कुमार के छोटे भाई हैं. एक बाल कलाकार के रूप में वे 12 फिल्मों में दिखाई दिए हैं. उन्होंने 1986 में फिल्म बेट्टद हूवु के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता है.

  • Actor Puneeth Rajkumar(in pic)was admitted after suffering chest pain at 11.30 am.Trying our best to treat him.His condition is serious.Can't say anything as of now.His condition was bad when brought to hospital, treatment on in ICU: Dr Ranganath Nayak, Vikram Hospital, Bengaluru pic.twitter.com/Gw4Xp5r5pV

    — ANI (@ANI) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1980 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में दिखाई देने के बाद पुनीत राजकुमार ने फिल्म अप्पू में एक अग्रणी भूमिका के साथ अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत की. यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी. उन्हें आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है जो अभी तक उनकी सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलताएं रही हैं.

ये भी पढ़ें: भाई को जमानत मिलने पर सुहाना ने शेयर की फोटो, लिखा- I Love You

2007 में आरसु में अपने अभिनय के लिए उन्होंने एक फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त किया और 2008 में मिलन में अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें कर्नाटक राज्य का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें: सोनू निगम और पवन सिंह छठ पर मचाएंगे धमाल

(अपडेट जारी है)

बेंगलुरु: कन्नड़ के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को तबीयत खराब होने के चलते शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई है.

बता दें कि पुनीत राजकुमार कन्नड़ सुपरस्टार डॉ राजकुमार के सबसे छोटे बेटे एवं केएफआई के एक प्रमुख स्टार शिवराज कुमार के छोटे भाई हैं. एक बाल कलाकार के रूप में वे 12 फिल्मों में दिखाई दिए हैं. उन्होंने 1986 में फिल्म बेट्टद हूवु के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता है.

  • Actor Puneeth Rajkumar(in pic)was admitted after suffering chest pain at 11.30 am.Trying our best to treat him.His condition is serious.Can't say anything as of now.His condition was bad when brought to hospital, treatment on in ICU: Dr Ranganath Nayak, Vikram Hospital, Bengaluru pic.twitter.com/Gw4Xp5r5pV

    — ANI (@ANI) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1980 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में दिखाई देने के बाद पुनीत राजकुमार ने फिल्म अप्पू में एक अग्रणी भूमिका के साथ अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत की. यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी. उन्हें आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है जो अभी तक उनकी सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलताएं रही हैं.

ये भी पढ़ें: भाई को जमानत मिलने पर सुहाना ने शेयर की फोटो, लिखा- I Love You

2007 में आरसु में अपने अभिनय के लिए उन्होंने एक फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त किया और 2008 में मिलन में अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें कर्नाटक राज्य का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें: सोनू निगम और पवन सिंह छठ पर मचाएंगे धमाल

(अपडेट जारी है)

Last Updated : Oct 29, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.