ETV Bharat / sitara

कमल हासन 'जय भीम' स्टार सूर्या ने किसानों की 'जीत' की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुरु पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान कर दिया. इसके बाद कई बॉलीवुड सितारों ने प्रतिक्रिया देते हुए फैसले का स्‍वागत किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 12:01 PM IST

चेन्नई: तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने शनिवार को किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसानों ने अहिंसक संघर्ष के जरिए जीत हासिल की है. कमल हासन ने ट्विटर पर यह भी बताया कि कैसे उनकी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने इन कानूनों का कड़ा विरोध किया और कहा था कि वे पल जब उनकी पार्टी के नेता विरोध करने वाले किसानों में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे.उन्हें आंदोलन से जुड़े होने पर गर्व है.

यह सिर्फ कमल हासन नहीं थे जिन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया. तमिल स्टार सूर्या, जो अपनी फिल्म 'जय भीम' को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल में फंस हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात इस मुद्दे पर अपने विचार ट्वीट किए.

उन्होंने कहा, 'किसानों द्वारा किए गए अहिंसक संघर्ष की जीत लोगों को आशा देती है. लोकतंत्र में यह लोग ही मालिक होते हैं. लोगों की भावनाओं पर ध्यान देने का सरकार का निर्णय हमें खुश करता है. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं किसानों को जो अंत तक मजबूती से लड़ते रहे.' इससे पहले दिन सूर्या के भाई कार्थी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और कानूनों के खिलाफ आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को बधाई दी थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कृषि कानून वापस लेने वाले पीएम के ऐलान वाला स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं बधाइयां।'

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया. अमीषा ने ट्वीट कर लिखा कि गुरु पर्व के पावन मौके पर इससे अच्‍छा तोहफा क्‍या हो सकता है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता को 'भीख' बताने वाले बयान पर रनौत के खिलाफ अंडमान में दर्ज हुआ मामला

दरअसल, पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी, लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: 'बॉब बिस्वास' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, तीन दिसंबर को होगा प्रीमियर

(इनपुट-आईएनएस)

चेन्नई: तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने शनिवार को किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसानों ने अहिंसक संघर्ष के जरिए जीत हासिल की है. कमल हासन ने ट्विटर पर यह भी बताया कि कैसे उनकी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने इन कानूनों का कड़ा विरोध किया और कहा था कि वे पल जब उनकी पार्टी के नेता विरोध करने वाले किसानों में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे.उन्हें आंदोलन से जुड़े होने पर गर्व है.

यह सिर्फ कमल हासन नहीं थे जिन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया. तमिल स्टार सूर्या, जो अपनी फिल्म 'जय भीम' को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल में फंस हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात इस मुद्दे पर अपने विचार ट्वीट किए.

उन्होंने कहा, 'किसानों द्वारा किए गए अहिंसक संघर्ष की जीत लोगों को आशा देती है. लोकतंत्र में यह लोग ही मालिक होते हैं. लोगों की भावनाओं पर ध्यान देने का सरकार का निर्णय हमें खुश करता है. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं किसानों को जो अंत तक मजबूती से लड़ते रहे.' इससे पहले दिन सूर्या के भाई कार्थी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और कानूनों के खिलाफ आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को बधाई दी थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कृषि कानून वापस लेने वाले पीएम के ऐलान वाला स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं बधाइयां।'

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया. अमीषा ने ट्वीट कर लिखा कि गुरु पर्व के पावन मौके पर इससे अच्‍छा तोहफा क्‍या हो सकता है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता को 'भीख' बताने वाले बयान पर रनौत के खिलाफ अंडमान में दर्ज हुआ मामला

दरअसल, पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी, लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: 'बॉब बिस्वास' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, तीन दिसंबर को होगा प्रीमियर

(इनपुट-आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.