तिरुवनंतपुरम: वरिष्ठ पार्श्व गायक पी. जयचंद्रन को मलयालम सिनेमा में बहुमूल्य योगदान के लिए केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान प्रतिष्ठित जे सी डेनियल पुरस्कार देने की सोमवार को घोषणा की गई.
सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि मलयालम सिनेमा की पहली मूक फिल्म बनाने वाले जे सी डेनियल के नाम पर दिए जाने वाले वार्षिक सम्मान में पांच लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका शामिल है.
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन की अध्यक्षता में एक चयन मंडल ने पुरस्कार के लिए जयचंद्रन का नाम तय किया. चयन मंडल ने एक बयान में कहा कि जयचंद्रन ने संगीत के इतिहास में पांच दशकों से अधिक समय तक मधुर आवाज से अपना स्थान बनाया है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 23 दिसंबर को पुरस्कार प्रदान करेंगे. वर्ष 1965 में मलयालम फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले जयचंद्रन ने विभिन्न भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गाए हैं. जयचंद्रन ने 1985 में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. पिछले साल जे सी डेनियल पुरस्कार पार्श्व गायक हरिहरन को दिया गया था.
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल के साथ 'सैम बहादुर' में नजर आएंगी 'दंगल गर्ल्स', जानिये कौन सा किरदार निभाएंगी
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने दिखाई शादी में एंट्री की फोटोज, बहनों के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट
(इनपुट-भाषा)