हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'गदर 2 मुहूर्त शॉट' शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म गदर 2 की शुटिंग शुरु हो चुकी है. तस्वीर में सनी देओल को तारा सिंह और अमीशा को सकीना के अपने किरदार में देखा जा सकता है. तस्वीर में सनी और अमीषा के अलावा फिल्म से जुड़े सह-कलाकार भी नजर आ रहे हैं. फोटो में अमीषा मस्टर्ड कलर का ट्रेडिशनल सूट पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं सनी देओल मरुन कुर्ता और व्हाइट पायजमा के साथ पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'गदर 2 मुहूर्त शॉट, इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए सुंदर सिंह और रोहित वहां मौजूद रहे।’ आपको बता दें कि साल 2001 में आई फिल्म गदर में बंटवारे के बाद पैदा हुआ हालातों पर आधारित है. फिल्म की कहानी में तारा सिंह और लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना के इर्द-गिर्द घूमती है.
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को अनिल शर्मा के निर्देशन में बनाया गया था और इस फिल्म का सीक्वल भी अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित है. वहीं, गदर 2 सनी की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल बताया जा रहा है. फिल्म में भारत पाकिस्तान के एंगल को आगे बढ़ाया जाएगा. फिल्म में उनके बेटे का रोल निभाने वाले बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं. शक्तिमान द्वारा लिखी फिलम गदर 2 को अनिल शर्मा के निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 2022 में रिलीज होगी.
बीते दिनों अमीषा पटेल और सनी देओल ने गदर के निर्देशक अनिल शर्मा से मुलाकात करते हुए देखा गया था. सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की थी और लिखा था- ‘खूब जमा रंग जब मिले हम तीन यार’।
ये भी पढ़ें: ट्विटर के नए CEO के एलान पर कंगना खुशी से झूमीं, बोलीं-'बाय चाचा जैक'
गदर: एक प्रेम कथा
‘गदर: एक प्रेम कथा’ 2001 में आई थी जो भारत-पाक बंटवारे के दौरान सेट की गई थी. फिल्म की कहानी सनी और अमीषा की प्रेम कहानी पर आधारित होती है जो दो मुल्कों से अपने प्यार के लिए लड़ते हैं. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी और लिलेट दुबे ने अभिनय किया था. फिल्म दर्शकों का दिल जीतने के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका मचाने में कामयाब रही और 1990 के बाद से दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बन गई. अब दर्शकों गदर 2 देखने की बेताबी है.
ये भी पढ़ें: KBC की सेट पर जया बच्चन ने पकड़ा बिग बी का झूठ, बोलीं- 'बिल्कुल अच्छे नहीं लगते'