ETV Bharat / sitara

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वर्कआउट वीडियो - गैब्रिएला वर्कआउट वीडियो

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है.गैब्रिएला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 4:50 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, और वह अपने फोटो व वीडियो शेयर कर हमेशा फैंश से भी जुड़ी रहती है. कई बार गैब्रिएला अपने फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में भी बनी रहती हैं. हाल ही में गैब्रिएला डैमेट्रिएड्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वर्क्र आउट की एक रील शेयर किया है. गैब्रिएला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीते 10 अक्टूबर को 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' मनाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक सेहत को लेकर जागरुक करना है. वही, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर पोस्ट शेयर करना भूल गई थी. इसके चलते उन्होंने मंगलवार को वर्कआउट वीडियो अपना इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर कर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कैप्शन में लिखा-मैं वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे का दिन भूल गई थी.क्योंकि मैं वास्तव में अपने लिए दिन नही निकाल सकी.

हाल ही में गैब्रिएला ने मॉडलिंग के दिनों को याद किया था. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें कैसे बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. इंस्‍टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, 'क्‍या आपको कभी बॉडी कॉन्फिडेंस/इमेज को लेकर मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा? कोई सलाह?' इस पर गैब्रिएला ने जवाब दिया, 'हां, दुखद है कि तब फैशन इंडस्‍ट्री इतनी डायवर्स नहीं थी जितनी आज है। मुझसे हर समय कहा जाता था कि मैं लंबी नहीं हूं, मेरे हिप्‍स बहुत बड़े हैं, मेरी जांघें मोटी हैं, कुल मिलाकर वह सबकुछ जो उन्‍हें पसंद नहीं था। मुझे अपनी कीमत इन चीजों में नहीं लगानी है, इसे समझने में लंबा वक्‍त लगा।'

ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने शेयर की गोवा वेकेशन से फैमली फोटो, देखें तस्वीरें

गैब्रिएला ने बताया स्‍किन का सीक्रेट

एक और फैन ने पूछा, 'आपकी स्‍किन काफी पर्फेक्‍ट है, आप हेल्‍दी नजर आती हैं तो आपका सीक्रेट क्‍या है?' इस पर गैब्रिएला ने अपने चेहरे की झलक दिखाते हुए कहा, 'मुझे अभी भी प्रेग्‍नेंसी से कुछ पिग्‍मेंटेशन है लेकिन मुझे लगता है कि शराब ना पीने, खूब सोने, कसरत करने और अच्‍छे रूटीन (चेहरा धुलना, सनस्‍क्रीन, जब जरूरत हो तब मॉइस्चराइजर और काफी विटामिन सी) ने मेरी सच में मदद की।'

गैब्रिएला साउथ अफ्रिकन मॉडल और फैशन डिजाइनर है. उनका खुद का डेम लव नाम का फैशन लेवल है. गैब्रिएला और अभिनेता अर्जुन रामपाल एरिक नाम के एक लड़के के माता-पिता हैं. अर्जुन रामपाल की पूर्व पत्नी और सुपरमॉडल मेहर जेसिया से दो बेटियां माहिका और मायरा हैं.

ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने दोनों बेटियों के लिए लिखी ये बात, दिल जीत लेगा एक्टर का पोस्ट

अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके अर्जुन रामपाल वेब सीरीज द फाइनल कॉल में नजर आए थे. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित 2018 की फिल्म पलटन थी. अपकमिंग मूवी की बात करें तो अर्जुन जल्द ही कंगना रनौत के साथ 'धाकड़' में दिखाई दंगे.

हैदराबाद: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, और वह अपने फोटो व वीडियो शेयर कर हमेशा फैंश से भी जुड़ी रहती है. कई बार गैब्रिएला अपने फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में भी बनी रहती हैं. हाल ही में गैब्रिएला डैमेट्रिएड्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वर्क्र आउट की एक रील शेयर किया है. गैब्रिएला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीते 10 अक्टूबर को 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' मनाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक सेहत को लेकर जागरुक करना है. वही, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर पोस्ट शेयर करना भूल गई थी. इसके चलते उन्होंने मंगलवार को वर्कआउट वीडियो अपना इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर कर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कैप्शन में लिखा-मैं वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे का दिन भूल गई थी.क्योंकि मैं वास्तव में अपने लिए दिन नही निकाल सकी.

हाल ही में गैब्रिएला ने मॉडलिंग के दिनों को याद किया था. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें कैसे बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. इंस्‍टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, 'क्‍या आपको कभी बॉडी कॉन्फिडेंस/इमेज को लेकर मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा? कोई सलाह?' इस पर गैब्रिएला ने जवाब दिया, 'हां, दुखद है कि तब फैशन इंडस्‍ट्री इतनी डायवर्स नहीं थी जितनी आज है। मुझसे हर समय कहा जाता था कि मैं लंबी नहीं हूं, मेरे हिप्‍स बहुत बड़े हैं, मेरी जांघें मोटी हैं, कुल मिलाकर वह सबकुछ जो उन्‍हें पसंद नहीं था। मुझे अपनी कीमत इन चीजों में नहीं लगानी है, इसे समझने में लंबा वक्‍त लगा।'

ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने शेयर की गोवा वेकेशन से फैमली फोटो, देखें तस्वीरें

गैब्रिएला ने बताया स्‍किन का सीक्रेट

एक और फैन ने पूछा, 'आपकी स्‍किन काफी पर्फेक्‍ट है, आप हेल्‍दी नजर आती हैं तो आपका सीक्रेट क्‍या है?' इस पर गैब्रिएला ने अपने चेहरे की झलक दिखाते हुए कहा, 'मुझे अभी भी प्रेग्‍नेंसी से कुछ पिग्‍मेंटेशन है लेकिन मुझे लगता है कि शराब ना पीने, खूब सोने, कसरत करने और अच्‍छे रूटीन (चेहरा धुलना, सनस्‍क्रीन, जब जरूरत हो तब मॉइस्चराइजर और काफी विटामिन सी) ने मेरी सच में मदद की।'

गैब्रिएला साउथ अफ्रिकन मॉडल और फैशन डिजाइनर है. उनका खुद का डेम लव नाम का फैशन लेवल है. गैब्रिएला और अभिनेता अर्जुन रामपाल एरिक नाम के एक लड़के के माता-पिता हैं. अर्जुन रामपाल की पूर्व पत्नी और सुपरमॉडल मेहर जेसिया से दो बेटियां माहिका और मायरा हैं.

ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने दोनों बेटियों के लिए लिखी ये बात, दिल जीत लेगा एक्टर का पोस्ट

अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके अर्जुन रामपाल वेब सीरीज द फाइनल कॉल में नजर आए थे. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित 2018 की फिल्म पलटन थी. अपकमिंग मूवी की बात करें तो अर्जुन जल्द ही कंगना रनौत के साथ 'धाकड़' में दिखाई दंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.