ETV Bharat / sitara

इमरान हाशमी ने किया खुलासा, इस वजह से भारतीय हॉरर फिल्में नहीं होती हिट - Emraan Hashmi reveals why Indian horror films

अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'डायब्बुक: द कर्स इज रियल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. अभिनेता ने बताया कि भारत में हॉरर फिल्मों की गति अन्य शैलियों की तरह क्यों नहीं है.

इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'डायब्बुक: द कर्स इज रियल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. अभिनेता ने बताया कि भारत में हॉरर फिल्मों की गति अन्य शैलियों की तरह क्यों नहीं है. इमरान ने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां लोग इस शैली में कम काम करते है, इस पर रिसर्च कम की जाती है, बहुत से फिल्म निमार्ता कुछ नया और अलग करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं, लेकिन जिस दिन से ये सब अच्छा किया जाएगा, तो ये फिल्में भी हिट होने लगेंगी.

यह फिल्म इमरान की अपनी पसंदीदा शैली में वापसी का प्रतीक है, क्योंकि वह निकिता दत्ता और मानव कौल के साथ प्रमुख भूमिकाओं में फिल्म का नेतृत्व करते नजर आएंगे. जय के. द्वारा अभिनीत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'एजरा' की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म के लिए टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो ने फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है.

यह पूछे जाने पर कि वह फिर से एक हॉरर फिल्म में अभिनय क्यों करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि 'राज' के बाद मैं इस शैली से विराम लेना चाहता था, लेकिन 'डायब्बुक' की कहानी और जिस तरह से जय ने इस कहानी का निर्माण किया है, उससे पता है कि वह वास्तव में हॉरर शैली को नया रूप देने के लिए उत्साहित है. इसलिए मैं इस शैली में फिर से काम करना चाहता था. 'डायब्बुक' 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है.

दरअसल, बीते दिन मरान हाशमी और निकिता दत्ता की फिल्म बहु-प्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर मूवी 'डिबुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म एजरा का ऑफिशियल रीमेक है. इमरान हाशमी अपने पसंदीदा जॉनर में लौटते हुए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं निकिता दत्ता और मानव कौल के साथ केंद्रीय भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: HBD: 'दावत ए इश्क' की एक्ट्रेस मना रही जन्मदिन, ऐसा है फिल्मी सफर

मॉरीशस की मनोहारी पृष्ठभूमि में स्थित यह फिल्म एक अभिशप्त टापू पर होने वाली हौलनाक वारदातों का बखान करती है. ट्रेलर उस कपल के जीवन की झलक दिखलाता है, जो एक भयंकर उलझन में फंसा हुआ है. दरअसल पत्नी एक एंटीक जूइस बॉक्स घर लाती है, जो डिबुक बॉक्स साबित होता है.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री सामंथा ने यूट्यूब चैनलों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

(इनपुट आईएनएस)

नई दिल्ली: अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'डायब्बुक: द कर्स इज रियल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. अभिनेता ने बताया कि भारत में हॉरर फिल्मों की गति अन्य शैलियों की तरह क्यों नहीं है. इमरान ने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां लोग इस शैली में कम काम करते है, इस पर रिसर्च कम की जाती है, बहुत से फिल्म निमार्ता कुछ नया और अलग करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं, लेकिन जिस दिन से ये सब अच्छा किया जाएगा, तो ये फिल्में भी हिट होने लगेंगी.

यह फिल्म इमरान की अपनी पसंदीदा शैली में वापसी का प्रतीक है, क्योंकि वह निकिता दत्ता और मानव कौल के साथ प्रमुख भूमिकाओं में फिल्म का नेतृत्व करते नजर आएंगे. जय के. द्वारा अभिनीत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'एजरा' की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म के लिए टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो ने फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है.

यह पूछे जाने पर कि वह फिर से एक हॉरर फिल्म में अभिनय क्यों करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि 'राज' के बाद मैं इस शैली से विराम लेना चाहता था, लेकिन 'डायब्बुक' की कहानी और जिस तरह से जय ने इस कहानी का निर्माण किया है, उससे पता है कि वह वास्तव में हॉरर शैली को नया रूप देने के लिए उत्साहित है. इसलिए मैं इस शैली में फिर से काम करना चाहता था. 'डायब्बुक' 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है.

दरअसल, बीते दिन मरान हाशमी और निकिता दत्ता की फिल्म बहु-प्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर मूवी 'डिबुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म एजरा का ऑफिशियल रीमेक है. इमरान हाशमी अपने पसंदीदा जॉनर में लौटते हुए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं निकिता दत्ता और मानव कौल के साथ केंद्रीय भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: HBD: 'दावत ए इश्क' की एक्ट्रेस मना रही जन्मदिन, ऐसा है फिल्मी सफर

मॉरीशस की मनोहारी पृष्ठभूमि में स्थित यह फिल्म एक अभिशप्त टापू पर होने वाली हौलनाक वारदातों का बखान करती है. ट्रेलर उस कपल के जीवन की झलक दिखलाता है, जो एक भयंकर उलझन में फंसा हुआ है. दरअसल पत्नी एक एंटीक जूइस बॉक्स घर लाती है, जो डिबुक बॉक्स साबित होता है.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री सामंथा ने यूट्यूब चैनलों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

(इनपुट आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.