ETV Bharat / sitara

ऑस्कर विजेता जापानी परिधान डिजाइनर एमी वाडा का निधन

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 6:09 PM IST

फिल्म निर्माता अकीरा कुरोसोवा की फिल्म 'रान' में परिधान डिजाइन के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित जापान की एमी वाडा (Emi Wada Japan) का निधन हो गया. हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नही चल पाया है.

एमी वाडा का निधन
एमी वाडा का निधन

टोक्यो: ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित जापान की एमी वाडा (Emi Wada Oscar winning costume designer) का निधन हो गया है. जापान के मशहूर फिल्म निर्माता अकीरा कुरोसोवा की फिल्म 'रान' में परिधान डिजाइन एमी वाडा ने ऑस्कर जीता था. जापानी मीडिया में रविवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली.

खबरों में अज्ञात पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर वाडा (costume designer Emi Wada) का निधन 13 नवंबर को हुआ. हालांकि, अभी मौत के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. वाडा को 1985 की फिल्म 'रान' में समुराई परिधान से लोकप्रियता मिली. इस फिल्म की कहानी विख्यात नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक 'किंग लियर' पर आधारित है. वाडा को जब ऑस्कर समारोह में सम्मानित किया जा रहा था तो उन्होंने मानव आकार की मूर्ति स्वीकार करते हुए कहा था, 'इसे मेरे डिजाइनर कपड़ों की जरूरत नहीं है.'

ये भी पढ़ें: अनुष्का की संगीत सेरेमनी में आलिया ने खूब लगाए ठुमके, पोस्ट किया वीडियो

वाडा के साथ काम कर चुके रंगमंच निर्देशक अमोन मियामोतो ने डिजाइनर के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें कभी इतनी प्रमाणिकता और बारिकी से काम करने वाला कोई दूसरा नहीं मिला. परिधान डिजाइनर ने 2020 में एन हुइ की फिल्म 'लव आफ्टर लव' के लिए परिधान डिजाइन की थी. मीडिया में आई खबरों के अनुसार परिवार और करीबी सदस्यों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें: पंजाबी गायिका गुरमीत बावा का निधन

(इनपुट-भाषा)

टोक्यो: ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित जापान की एमी वाडा (Emi Wada Oscar winning costume designer) का निधन हो गया है. जापान के मशहूर फिल्म निर्माता अकीरा कुरोसोवा की फिल्म 'रान' में परिधान डिजाइन एमी वाडा ने ऑस्कर जीता था. जापानी मीडिया में रविवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली.

खबरों में अज्ञात पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर वाडा (costume designer Emi Wada) का निधन 13 नवंबर को हुआ. हालांकि, अभी मौत के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. वाडा को 1985 की फिल्म 'रान' में समुराई परिधान से लोकप्रियता मिली. इस फिल्म की कहानी विख्यात नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक 'किंग लियर' पर आधारित है. वाडा को जब ऑस्कर समारोह में सम्मानित किया जा रहा था तो उन्होंने मानव आकार की मूर्ति स्वीकार करते हुए कहा था, 'इसे मेरे डिजाइनर कपड़ों की जरूरत नहीं है.'

ये भी पढ़ें: अनुष्का की संगीत सेरेमनी में आलिया ने खूब लगाए ठुमके, पोस्ट किया वीडियो

वाडा के साथ काम कर चुके रंगमंच निर्देशक अमोन मियामोतो ने डिजाइनर के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें कभी इतनी प्रमाणिकता और बारिकी से काम करने वाला कोई दूसरा नहीं मिला. परिधान डिजाइनर ने 2020 में एन हुइ की फिल्म 'लव आफ्टर लव' के लिए परिधान डिजाइन की थी. मीडिया में आई खबरों के अनुसार परिवार और करीबी सदस्यों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें: पंजाबी गायिका गुरमीत बावा का निधन

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.