नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फेसबुक पेज को बहाल करने औऱ उस पेज तक एक्सेस देने का दिशा-निर्देश देने की मांग करने वाली भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नेहा श्री की याचिका (Neha Shree petition against facebook) पर सुनवाई करते हुए फेसबुक, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस रजनीश भटनागर ने 28 मार्च 2022 तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
नेहाश्री के मुताबिक, उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर उससे आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. नेहाश्री की ओर से वकील कार्तिकेय माथुर और केके शुक्ला ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कई भोजपुरी और राजस्थानी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में काम किया है. उनके फेसबुक पेज के करीब 40 लाख फॉलोवर्स हैं. 19 और 20 अक्टूबर की दरम्यानी रात को उन्हें फेसबुक की ओर से एक ई-मेल आया कि उन्हें नेहा श्री के फेसबुक पेज के एडमिन से हटाया जा रहा है. इसके बाद नेहा श्री ने तुरंत फेसबुक से शिकायत की कि उनका अकाउंट हैक (neha shree complain facebook for account hack) कर लिया गया है. इस शिकायत के जवाब में फेसबुक की तरफ से पहले से टाइप किया हुआ मैसेज मिला, लेकिन अकाउंट तक उनकी पहुंच देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
याचिका में कहा गया है कि अपने फेसबुक अकाउंट तक पहुंच नहीं होने के बावजूद नेहा श्री का अकाउंट हैक कर उससे आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट किए जा रहे हैं. अपनी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नेहा श्री फेसबुक के गुरुग्राम और ओखला में बताए गए दफ्तरों पर भी गईं. दोनों स्थानों पर फेसबुक का कोई दफ्तर नहीं मिला और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अपनी शिकायत ड्रापबॉक्स में डाल दें. उसके बाद उनके पास ई-मेल आया कि उनकी शिकायत का जवाब 30 दिनों के अंदर दिया जाएगा, लेकिन 30 दिन बीत जाने के बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकला. याचिका में मांग की गई है कि पुलिस उनकी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू करे.
ये भी पढ़ें: सिंगर शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग लिए सात फेरे, पोस्ट कर दी जानकारी