चेन्नई: निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की बहुप्रतीक्षित मलयालम फिल्म 'कुरूप' जिसमें दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र के साथ मंजूरी मिल गई है. फिल्म का रन टाइम दो घंटे 36 मिनट है. 12 नवंबर को स्क्रीन पर आने के लिए निर्धारित 'कुरूप' ने दुनिया भर में मलयालम सिनेमा के प्रशंसकों में बहुत रुचि पैदा की है, क्योंकि इसकी कहानी सुकुमारा कुरुप के जीवन पर आधारित है, जिसे भारत के सबसे लंबे समय तक शिकार करने वाले भगोड़े के रूप में पहचाना जाता है.
दुबई में बुर्ज खलीफा पर इसका ट्रेलर चलाने वाली पहली मलयालम फिल्म होने के नाते यह फिल्म इतिहास में भी दर्ज की जाएगी. प्रोमो 10 नवंबर को रात 8.10 बजे दिखाया जाएगा. दुनिया की सबसे ऊंची संरचना पर इंद्रजीत सुकुमारन, सनी वेन, शाइन टॉम चाको, शोभिता धूलिपाला और अनुपमा परमेश्वरन अभिनीत यह फिल्म संग्रहणीय एनएफटी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय फिल्म होने का गौरव भी रखती है.
बता दें कि दुलकर सलमान एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं. जो मुख्यत: मलयाली सिनेमा में सक्रिय हैं. दालुकर मलयाली सुपरस्टार मामूट्टी के बेटे हैं. दुलकर सलमान का जन्म 28 जुलाई 1986 को केरल में हुआ था.
दुलकर ने अपनी सेकंड्री लेवल की पढ़ाई चेन्नई के शिष्या स्कूल से पूरी की है. इसके बाद दुलकर आगे की पढाई के लिए यूनाइटेड स्टेट चले गए थे. यहां उन्होंने प्रूड युनिवर्सिटी से बिजनस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली. पढ़ाई होने के बाद कुछ समय तक यूएस में काम किया था.
ये भी पढ़ें: गजब के फैन: पुनीत राजकुमार की कब्र के पास शादी करने पहुंचा प्रेमी जोड़ा
दुलकर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में फिल्म सेकंड शो से की, इस फिल्म में उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड से भी नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने फिल्म उस्ताद होटल की. इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर के नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद दुलकर कॉमेडी फिल्म एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी में नजर आए. जोकि कमर्शियली काफी हिट साबित हुई थी. इसके बाद दलुकर रोमांटिक ड्रामा निलाक्श्म पचाक्दल चुवाना भूमि में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: Sooryavanshi box office: अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
(इनपुट-आईएनएस)