हैदराबाद: मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की जमानत पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी. इसे लेकर महाराष्ट्र बीजेपी विधायक रामकदम ने ट्वीट किए हैं. राम कदम ने लिखा है कि प्रार्थना है कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाए. संविधान तथा कानून के तहत जमानत मिलना एक मूलभूत अधिकार है. यह किसी एक व्यक्ति विशेष के विरोध की लड़ाई नहीं बल्कि समूचे मानव जाति की ड्रग्स विरोधी जंग है. उम्मीद थी कि महाराष्ट्र सरकार कम से कम इस खतरनाक मामले में ड्रग्समाफिया के विरोध में खड़ी होती, लेकिन वसूली का खेल उस पर हावी दिखा.
उन्होंने दूसरे ट्टीट में लिखा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं कोई अमीर, गरीब, नेता या अभिनेता नहीं होता. साथ ही कहा है कि आर्यन के लिए ड्रग्स का कलंग उनके बदनामी का कारण बना. लेकिन वे ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए देश के नौजवानों को इस खतरनाक नशे से दूर रहते हुए संकट को सुनहरे अवसर में बदलने का प्रयास करें. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.
इसके अलावा आर्यन की जमानत को लेकर दुआएं और प्रार्थना का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में मुंबई से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आर्यन खान की रिहाई के लिए मस्जिद में लोगों को दुआएं मांगते देखा जा सकता है. आर्यन पिछले 18 दिनों से जेल में हैं.
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की गिरफ्तार पर शिवसेना नेता का बड़ा बयान, कहा-बदले की भावना से की कार्रवाई
बता दें कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज कोर्ट फैसला कर सकता है. मुंबई सेशन कोर्ट आज ये तय करेगी कि आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा या बेल मिल जाएगी. आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Drugs Case : आर्यन खान की हुई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस से व्हाट्सएप चैट, जमानत पर आज फैसला