ETV Bharat / sitara

लाफ्टर क्वीन का छलका दर्द : 'शो में कमर पर हाथ रगड़ते हुए जाते थे लोग' - bharti singh father

टॉप कॉमेडियन भारती सिंह ने मनीष पॉल के चैट शो में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इस शो में आपबीती बतायी है. उन्होंने कहा है कि शो के दौरान गलत तरीके से लोग छूने की कोशिश करते थे.

Bharti singh
भारती सिंह का छलका दर्द
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:48 AM IST

हैदराबाद : लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों टीवी की टॉप कॉमेडियन में से है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता था. हाल ही में मनीष पॉल के चैट शो में पहुंची भारती सिंह ने निजी जिदंगी से जुड़े कई खुलासे किए. शो के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह शोज में गलत तरीके से छूने की कोशिश की जाती थी.मनोरंजन उद्योग में ज्यादातर पुरुष होते हैं तो उन्हें कई बार गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा.

भारती सिंह ने बताया कि वह शोज में अपनी मां को साथ लेकर जाती थीं. लोगों द्वारा किए गए एक्शन्स को वह कई बार समझ ही नहीं पाती थीं. भारती ने कहा, 'मेरी मां मेरे साथ शोज में जाती थीं. उस समय पिता यंग टैलेंट के साथ ट्रैवल करते थे, लेकिन मेरे साथ मां करती थीं. लोग कहते थे कि आंटी चिंता मत करिए, हम आपका ध्यान रखेंगे. मुझे मॉर्डन चीजों के बारे में बहुत कम जानकारी थी. किसी ने मेरी कमर पर हाथ रगड़ा, मुझे नहीं पता चला कि यह लड़कियों के लिए गलत तरह से छूना माना जाता है'

ये भी पढ़ें : डांस के दौरान गजब का कमर लचका रहीं नोरा, झलक देखते ही दीवाने हुए फैंस

शो के दौरान मनीष ने पूछा कि क्या भारती आपके साथ भी शोज के दौरान ऐसा हुआ है? भारती ने कहा कि हां, कई बार. जो कॉर्डिनेटर्स जो आपको पैसा देते हैं, आपकी कमर पर हाथ रगड़ते हैं. मैं जानती हूं कि यह अच्छी फीलिंग नहीं होती है, लेकिन वह मेरे अंकल समान हैं. वह गलत नहीं हो सकते. मुझे लगता था कि मैं गलत हूं और वह सही हैं. मैं उस समय नहीं जानती थी कि ये चीजें खराब होती हैं.

संघर्ष भरा रहा भारती का जीवन

‘लाफ्टर चैलेंज’ से अपना करियर शुरू करने वालीं भारती अपने बचपन के संघर्ष भरे दिनों के बारे में बताती हैं कि ‘मैंने देखा है कि किस तरह दुकानदार मेरे घर पर आते थे और पैसे लौटाने के लिए कहते थे. वे मेरी मां का हाथ पकड़ते, तब मुझे समझ नहीं आया कि वे उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं. किसी ने एक बार उनके कंधे पर हाथ भी रख दिया उन्होंने कहा- 'तुम्हें शर्म नहीं आती, मेरे बच्चे हैं, मेरे पति नहीं रहे और तुम ऐसा व्यवहार करते हो? वर्क फ्रंट की बात करें तो तो भारती इस वक्त 'डांस दीवाने 3' होस्ट करती नजर आ रही हैं.

हैदराबाद : लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों टीवी की टॉप कॉमेडियन में से है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता था. हाल ही में मनीष पॉल के चैट शो में पहुंची भारती सिंह ने निजी जिदंगी से जुड़े कई खुलासे किए. शो के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह शोज में गलत तरीके से छूने की कोशिश की जाती थी.मनोरंजन उद्योग में ज्यादातर पुरुष होते हैं तो उन्हें कई बार गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा.

भारती सिंह ने बताया कि वह शोज में अपनी मां को साथ लेकर जाती थीं. लोगों द्वारा किए गए एक्शन्स को वह कई बार समझ ही नहीं पाती थीं. भारती ने कहा, 'मेरी मां मेरे साथ शोज में जाती थीं. उस समय पिता यंग टैलेंट के साथ ट्रैवल करते थे, लेकिन मेरे साथ मां करती थीं. लोग कहते थे कि आंटी चिंता मत करिए, हम आपका ध्यान रखेंगे. मुझे मॉर्डन चीजों के बारे में बहुत कम जानकारी थी. किसी ने मेरी कमर पर हाथ रगड़ा, मुझे नहीं पता चला कि यह लड़कियों के लिए गलत तरह से छूना माना जाता है'

ये भी पढ़ें : डांस के दौरान गजब का कमर लचका रहीं नोरा, झलक देखते ही दीवाने हुए फैंस

शो के दौरान मनीष ने पूछा कि क्या भारती आपके साथ भी शोज के दौरान ऐसा हुआ है? भारती ने कहा कि हां, कई बार. जो कॉर्डिनेटर्स जो आपको पैसा देते हैं, आपकी कमर पर हाथ रगड़ते हैं. मैं जानती हूं कि यह अच्छी फीलिंग नहीं होती है, लेकिन वह मेरे अंकल समान हैं. वह गलत नहीं हो सकते. मुझे लगता था कि मैं गलत हूं और वह सही हैं. मैं उस समय नहीं जानती थी कि ये चीजें खराब होती हैं.

संघर्ष भरा रहा भारती का जीवन

‘लाफ्टर चैलेंज’ से अपना करियर शुरू करने वालीं भारती अपने बचपन के संघर्ष भरे दिनों के बारे में बताती हैं कि ‘मैंने देखा है कि किस तरह दुकानदार मेरे घर पर आते थे और पैसे लौटाने के लिए कहते थे. वे मेरी मां का हाथ पकड़ते, तब मुझे समझ नहीं आया कि वे उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं. किसी ने एक बार उनके कंधे पर हाथ भी रख दिया उन्होंने कहा- 'तुम्हें शर्म नहीं आती, मेरे बच्चे हैं, मेरे पति नहीं रहे और तुम ऐसा व्यवहार करते हो? वर्क फ्रंट की बात करें तो तो भारती इस वक्त 'डांस दीवाने 3' होस्ट करती नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.