हैदराबाद : अभिनेता आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान खुराना अपने फैंस को हंसाते और गुदगुदाते नजर आएंगे.
'चंडीगढ़ करे आशिकी' के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना ने न केवल अपना लुक चेंज किया है बल्कि अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया है. फिल्म में उनकां धांसू लुक देखने को मिलेगा. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म में आयुष्मान खुराना एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट (Cross Functional Athlete) की भूमिका अदा कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, फिल्म में वाणी कपूर एक योगा ट्रेनर बनी हैं. फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना वाणी कपूर से शादी करने के लिए हर तरह की कोशिश भी करते हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं होती हैं.
फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी इस साल 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है, जबकि इसकी निर्माता प्रज्ञा कपूर हैं.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' की सामने आई डेट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सितंबर में फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी. इस फिल्म के अलावा वह इन दिनों अपनी और भी कई फिल्मों के लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' की भी रिलीज डेट का एलान किया गया है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत और शेफाली शाह नजर आएंगी. फिल्म 'डॉक्टर जी' अगले साल 17 जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की तस्वीर पर आयुष्मान खुराना ने किया ये कमेंट, एक्ट्रेस ने भी दिया सॉलिड रिप्लाई