हैदराबाद: अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर साथ देखे जाते हैं. दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ती रहतीं हैं. दोनों को अक्सर डिनर पर और छुट्टियां मनाते साथ-साथ देखा जाता है. हालांकि काफी समय तक अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा, लेकिन अब दोनों खुलेआम अपने रिलेशनशिप को अपनाते हैं.
हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव के साथ इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है. दोनों रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर दोनों अभिनेताओं के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लेडी लव की तस्वीर शेयर की. इसमें अर्जुन लेडी लव के ऊपर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में मलाइका गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई हैं और अर्जुन कपूर काले रंग का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर में मलाइका का चेहरा दूसरी तरफ है और वो हंस रही हैं. वहीं, मलाइक की तरफ देखकर अर्जुन भी मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा-' जब वो मेरी बेतुकी बातों पर हंसती है, वो मुझे खुश करती हैं.'
अर्जुन और मलाइका की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पंसद कर रह रहे हैं. इस तस्वीर पर उनके कई दोस्त और फैंस कमेंट कर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इंद्रा गौतम नाम के एक यूजर ने लिखा, शादी कर लो अब कब तक ऐसे ही सर. अर्जुन और मलाइका की इस तस्वीर पर ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, ताहिरा कश्यप, महीप कपूर ने कमेंट कर प्यार बरसाया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मलाइका और अर्जुन के तस्वीर पर अपना प्यार जाहिर किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आखिरी बार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम के साथ भूत पुलिस में दिखाई दिए थे.