ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने मां से कहा- 'मुझे बिट्टू की जगह डॉक्टर खेर कहकर बुलाओ', मां ने दिए मजेदार रिप्लाई - Anupam Kher Family

बीते दिनों हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने अभिनेता अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है. जिसके बाद अभिनेता भारत लौट आए. वही, अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी मां से बातचीत का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.वीडियो क्लिप में वह मां से कहते हैं कि अब उन्हें बिट्टू की जगह डॉक्टर खेर बोलना पड़ेगा. लेकिन उनकी मां ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होती हैं.

अनुपम खेर ने अपनी मां से कहा
अनुपम खेर ने अपनी मां से कहा
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 2:53 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को हाल ही में 'द हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका' में सम्मानित किया गया था और उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी. डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद अनुपम खेर वापस भारत लौटे और अपनी मां को इस बारे में खुशखबरी दी. इसके बाद उन्होंने अपनी और मां से बातचीत का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है. वीडियो क्लिप में वह मां से कहते हैं कि अब उन्हें बिट्टू की जगह डॉक्टर खेर बोलना पड़ेगा. लेकिन उनकी मां ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होती हैं.

अनुपम खेर मां दुलारी खेर से कहते हैं, 'मम्मी आपको मुझे डॉक्टर खेर बुलाना पड़ेगा. पता है न आपको? परिवार के सभी लोगों में से कोई भी मुझे बिट्टू नहीं बुलाएगा।' अनुपम की मां कहती हैं, 'मुझे सब पता है तू डॉक्टर बना है, मैं तुझे बिट्टू ही बोलूंगी, तू कोई मेरे लिए डॉक्टर खेर नहीं है? मैं तुझे कहूंगी- डॉक्टर खेर बिट्टू. जब तुझे सम्मानित किया ही है तो हमें तुझे डॉक्टर बुलाने में क्या परेशानी है?’

अनुपम खेर के इस वीडियो पर जाने-माने डायरेक्टर अविनाश दास की भी प्रतिक्रिया आई है. अविनाश दास लिखते हैं, ‘यही सबसे सुंदर एहसास है अनुपम जी। मां ही आपकी असल ज़मीन है. उनकी ही आंखों और आत्मा से आपको दुनिया देखनी चाहिए. तभी झूठ को झूठ कहने का साहस मिलेगा।'

वही, दूसरी तरफ वीडियो पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शिवा नाम के एक यूजर ने लिखा - 'मां की ममता के आगे डॉक्टर, कलेक्टर कोई मायने नहीं रखता, यही तो मां का बेटे के प्रति प्यार है. मां-बेटे की बातचीत हमें बहुत अच्छी लगी।' दूसरे यूजर सतीश मणि त्रिपाठी ने लिखा, ‘बिट्टू, बिटलू, डब्यू… जैसे शब्दों में मां का प्यार छिपा होता है. इन सब शब्दों के आगे आपकी डॉक्टर की डिग्री कम पड़ जाएगी।'

यूजर शुभम राजा लिखते हैं, ‘वीडियो का सबसे बेस्ट पार्ट है… थप्पड़ मारूंगी। मां का असली प्यार इन्हीं शब्दों में है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘मां के लिए आप आज भी वही खेर हैं जो पचास साल पहले हुआ करते थे। मां को प्रणाम।’ वीर मिश्रा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘डॉक्टर साहब आपने तो हमारी मां की याद दिला दी. सच में आपकी मां बहुत प्यारी हैं. हमारी तरफ से उन्हें प्रणाम।’

भारत के बच्चों का समझकर अनुपम खेर ने शेयर किया था वीडियो

बीते दिनों अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीड‍ियों में गांव के कुछ बच्चे ड‍िब्बे-छड़ी लेकर मिलिट्री की धुन बजाते नजर आए. अनुपम ने वीड‍ियो को भारत के प्रतिभाशाली बच्चों का वीड‍ियो बताकर उनकी तारीफ की थी. लेक‍िन अब एक यूजर ने इन टैलेंटेड बच्चों को पाक‍िस्तान का बताया है.

गौरतलब है कि अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित यूनिवर्सिटी से अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि मिली है. अनुपम खेर ने अपने संबोधन में कहा था, 'मैं इस उपाधि को प्राप्त कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित उपाधि है और यह पल हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा.

ये भी पढ़ें : Video:निया शर्मा दोस्तों संग कर रही थी पार्टी, हुआ कुछ यूं कि एक्ट्रेस का हो गया बुरा हाल

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अनुपम खेर अपने नए शो 'जिंदगी का सफर' को लेकर चर्चा में हैं. फिलहाल वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में कर रहे वेडिंग वेन्यू की तलाश?

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को हाल ही में 'द हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका' में सम्मानित किया गया था और उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी. डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद अनुपम खेर वापस भारत लौटे और अपनी मां को इस बारे में खुशखबरी दी. इसके बाद उन्होंने अपनी और मां से बातचीत का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है. वीडियो क्लिप में वह मां से कहते हैं कि अब उन्हें बिट्टू की जगह डॉक्टर खेर बोलना पड़ेगा. लेकिन उनकी मां ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होती हैं.

अनुपम खेर मां दुलारी खेर से कहते हैं, 'मम्मी आपको मुझे डॉक्टर खेर बुलाना पड़ेगा. पता है न आपको? परिवार के सभी लोगों में से कोई भी मुझे बिट्टू नहीं बुलाएगा।' अनुपम की मां कहती हैं, 'मुझे सब पता है तू डॉक्टर बना है, मैं तुझे बिट्टू ही बोलूंगी, तू कोई मेरे लिए डॉक्टर खेर नहीं है? मैं तुझे कहूंगी- डॉक्टर खेर बिट्टू. जब तुझे सम्मानित किया ही है तो हमें तुझे डॉक्टर बुलाने में क्या परेशानी है?’

अनुपम खेर के इस वीडियो पर जाने-माने डायरेक्टर अविनाश दास की भी प्रतिक्रिया आई है. अविनाश दास लिखते हैं, ‘यही सबसे सुंदर एहसास है अनुपम जी। मां ही आपकी असल ज़मीन है. उनकी ही आंखों और आत्मा से आपको दुनिया देखनी चाहिए. तभी झूठ को झूठ कहने का साहस मिलेगा।'

वही, दूसरी तरफ वीडियो पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शिवा नाम के एक यूजर ने लिखा - 'मां की ममता के आगे डॉक्टर, कलेक्टर कोई मायने नहीं रखता, यही तो मां का बेटे के प्रति प्यार है. मां-बेटे की बातचीत हमें बहुत अच्छी लगी।' दूसरे यूजर सतीश मणि त्रिपाठी ने लिखा, ‘बिट्टू, बिटलू, डब्यू… जैसे शब्दों में मां का प्यार छिपा होता है. इन सब शब्दों के आगे आपकी डॉक्टर की डिग्री कम पड़ जाएगी।'

यूजर शुभम राजा लिखते हैं, ‘वीडियो का सबसे बेस्ट पार्ट है… थप्पड़ मारूंगी। मां का असली प्यार इन्हीं शब्दों में है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘मां के लिए आप आज भी वही खेर हैं जो पचास साल पहले हुआ करते थे। मां को प्रणाम।’ वीर मिश्रा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘डॉक्टर साहब आपने तो हमारी मां की याद दिला दी. सच में आपकी मां बहुत प्यारी हैं. हमारी तरफ से उन्हें प्रणाम।’

भारत के बच्चों का समझकर अनुपम खेर ने शेयर किया था वीडियो

बीते दिनों अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीड‍ियों में गांव के कुछ बच्चे ड‍िब्बे-छड़ी लेकर मिलिट्री की धुन बजाते नजर आए. अनुपम ने वीड‍ियो को भारत के प्रतिभाशाली बच्चों का वीड‍ियो बताकर उनकी तारीफ की थी. लेक‍िन अब एक यूजर ने इन टैलेंटेड बच्चों को पाक‍िस्तान का बताया है.

गौरतलब है कि अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित यूनिवर्सिटी से अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि मिली है. अनुपम खेर ने अपने संबोधन में कहा था, 'मैं इस उपाधि को प्राप्त कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित उपाधि है और यह पल हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा.

ये भी पढ़ें : Video:निया शर्मा दोस्तों संग कर रही थी पार्टी, हुआ कुछ यूं कि एक्ट्रेस का हो गया बुरा हाल

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अनुपम खेर अपने नए शो 'जिंदगी का सफर' को लेकर चर्चा में हैं. फिलहाल वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में कर रहे वेडिंग वेन्यू की तलाश?

Last Updated : Sep 27, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.