हैदराबाद: टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लोग काफी पसंद करते हैं. इस टीवी शो के जरिए लोगों को जहां देश और दुनिया से जुड़ी बातों की जानकारी मिलती है, वहीं, कई बार ऐसा किस्सा या वाकिया भी होता है जो ऑडियंस को खूब हंसाते हैं. कई बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट आ जाते हैं जिनसे मिलकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक कंटेस्टेंट केबीसी में पहुंच गया है. अमिताभ बच्चन के सामने इस बार हॉट सीट पर बैठे एक बच्चे ने उनसे ऐसे-ऐसे कतरब करा लिए जो शायद इससे पहले उन्होंने कभी ट्राई न किया हो.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में हॉट सीट पर बैठे एक छोटे से बच्चे ने बिग बी को बड़ा चैलेंज दे दिया. इस चैलेंज को अमिताभ पूरा नहीं कर पाए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अमिताभ बच्चन से कह रहा है कि 'मैं हर किसी को यह चैलेंज देना चाहता हूं कि वे मेरी तरह ऐसा कर सकते हैं कि नहीं। बच्चे ने अपनी जीभ से नाक को टच करते हुए सबसे ऐसा करने को कहा, अमिताभ बच्चन ने कोशिश तो की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।'
हारकर बिग बी ने कहा, 'मेरा तो हो ही नहीं रहा। मूंछ तक गया, बाकी गया ही नहीं।' इस बाद यह कंटेस्टेंट वहीं तक नहीं रुका। उसने अपनी कोहनी को भी चीभ से टच करके दिखा दिया. वहां मौजूद दर्शकों और अमिताभ ने भी ऐसा करने की कोशिश की लेकिन बहुतों से यह नहीं हो पाया. इसके बाद उस बच्चे ने जीभ से अपने सीने को टच करके दिखा दिया और अमिताभ ने जब यह कोशिश की तो कुछ और ही हो गया.
ये भी पढ़ें: कंपनी ने नहीं हटाया एड तो अमिताभ बच्चन ने भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला
बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं, और शो जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म 'चेहरे' रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती नजर आए थे. उनके आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'मेडे', 'गुडबाय' और नाग अश्विन की एक फिल्म शामिल है. इस तरह अमिताभ बच्चन का फिल्मों का लाइनअप काफी स्ट्रॉन्ग है. इन फिल्मों में वह कुछ हटकर किरदार निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बी ने शेयर कीं कोलाज तस्वीरें, नातिन नव्या नवेली की नहीं रूक पाई हंसी