ETV Bharat / sitara

शाहरुख खान ने आलिया से मांगा काम 'प्लीज मुझे साइन कर लो, मैं टाइम से शूट पर आऊंगा'

आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और शूट की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वही आलिया के पोस्ट को रिवर्ट करते हुए शाहरुखान ने लिखा कि इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो. मैं शूटिंग के लिए टाइम पर आउंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा...वादा

Alia bhatt
शाहरुख खान के ट्वीट
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:49 AM IST

मुंबई: आलिया भट्ट ने फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के चलते बॉलीबुड में एक अलग पहचान बन लिया है. बतौर एक्ट्रेस भी आलिया भट्ट अपनी पारी शुरू कर चुकी हैं. आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं है. आए दिन आलिया सोशल मीडिया पर एक नया वीडियों या फिर ट्टीट अपने फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए उन्हें साइन करने की बात कहीं है. वही आलिया भट्ट भी अपने जवाब में फैंस का दिल जीत लिया.

दरअसल आलिया के एक ट्वीट के बाद शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो. मैं शूटिंग के लिए टाइम पर आउंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा...वादा

Alia bhatt
आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के ट्वीट का दिया जवाब.

जानिए क्या है आलिया का ट्वीट

शाहरुखान के इस ट्वीट पर आलिया भट्ट ने ट्वीट कर लिया, हाहाहहा..मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी..डील डन, आपको साइन कर लिया. मेरे पंसदीदा को ढेर सारा प्यार. वही, आलिया और शाहरुख के इस ट्वीट के बाद दोनों के फैंस भी खूब पंसद कर रहे हैं.

दरअसल, शाहरुखान ने आलिया के डार्लिंग्स से जुड़े पोस्ट पर ट्वीट किया था. डार्लिंग्स के पहले दिन का शुट शुरू करने से पहले आलिया ने अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा डार्लिंग्स के सेट पर पहला दिन.

Alia bhatt won
आलिया के डार्लिंग्स के दौरान किया था पोस्ट

उन्होंने कहा कि बतौर प्रोड्यूसर यह मेरी पहली फिल्म, लेकिन मैं हमेशा एक एक्टर ही रहूंगी. इस वक्त मैं बहुत नर्वस एक्टर हूं.मुझे नही पता ये क्या है. नई फिल्म के शुरू होने से पहले वाली रात, मैं ये नर्वस वाली फीलिंग अपने पूरे शरीर में महसूस करती हूं. मैं पूरी रात सपने देखती हूं

मुंबई: आलिया भट्ट ने फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के चलते बॉलीबुड में एक अलग पहचान बन लिया है. बतौर एक्ट्रेस भी आलिया भट्ट अपनी पारी शुरू कर चुकी हैं. आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं है. आए दिन आलिया सोशल मीडिया पर एक नया वीडियों या फिर ट्टीट अपने फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए उन्हें साइन करने की बात कहीं है. वही आलिया भट्ट भी अपने जवाब में फैंस का दिल जीत लिया.

दरअसल आलिया के एक ट्वीट के बाद शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो. मैं शूटिंग के लिए टाइम पर आउंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा...वादा

Alia bhatt
आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के ट्वीट का दिया जवाब.

जानिए क्या है आलिया का ट्वीट

शाहरुखान के इस ट्वीट पर आलिया भट्ट ने ट्वीट कर लिया, हाहाहहा..मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी..डील डन, आपको साइन कर लिया. मेरे पंसदीदा को ढेर सारा प्यार. वही, आलिया और शाहरुख के इस ट्वीट के बाद दोनों के फैंस भी खूब पंसद कर रहे हैं.

दरअसल, शाहरुखान ने आलिया के डार्लिंग्स से जुड़े पोस्ट पर ट्वीट किया था. डार्लिंग्स के पहले दिन का शुट शुरू करने से पहले आलिया ने अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा डार्लिंग्स के सेट पर पहला दिन.

Alia bhatt won
आलिया के डार्लिंग्स के दौरान किया था पोस्ट

उन्होंने कहा कि बतौर प्रोड्यूसर यह मेरी पहली फिल्म, लेकिन मैं हमेशा एक एक्टर ही रहूंगी. इस वक्त मैं बहुत नर्वस एक्टर हूं.मुझे नही पता ये क्या है. नई फिल्म के शुरू होने से पहले वाली रात, मैं ये नर्वस वाली फीलिंग अपने पूरे शरीर में महसूस करती हूं. मैं पूरी रात सपने देखती हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.