ETV Bharat / sitara

कृति की बहन को अक्षय कुमार ने किया KISS, मगर खा गए धोखा, देखें वीडियो - bhumi pednekar

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. वह अपने फैंस के लिए इंस्ट्राग्राम पर वीडियो व फोटोज लगातार शेयर करते हैं. ऐसे में अक्षय कुमार अपने फैंस को हंसाने से भी नहीं चुकते है. इस बार उन्होंने एक रोमांटिक सीन देते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.

akshay kumar
कृति की बहन को अक्षय कुमार ने किया KISS,
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:55 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का म्यूज‍िक वीड‍ियो फिलहाल 2 रिलीज हुआ है. अब अक्षय ने इस म्यूज‍िक वीड‍ियो पर एक इंस्टाग्राम रील शेयर किया है. लेक‍िन एक्टर ने इसमें अपना फनी ट्व‍िस्ट देकर इसे मजेदार बनाया है.

वीड‍ियो में अक्षय पहले नुपुर सेनन के साथ रोमांट‍िक सीन देते हैं और जब वे आंख खोलते हैं तो उनके सामने अचानक भूमि पेडनेकर आ जाती हैं. यह देख अक्षय चौंक जाते हैं. इस फनी ट्व‍िस्ट को वीड‍ियो में देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इंस्टाग्राम रील को शेयर कर अक्षय ने लिखा- '#Filhaal2Reels कॉन्टेस्ट में भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी फन एंट्री. अब आपकी बारी. याद रहे ये नया रहे.

'ट्रेंड पर है अक्षय का फिलहाल -2 '

अक्षय का यह इंस्टाग्राम रील फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बात करें म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2 मोहब्बत' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बना दिया है. अक्षय के फैंस ही नहीं यूट्यूब पर नए वीडियो देखने वाले आडियंस को यह गाना बहुत पसंद आया है. यूट्यूब पर यह वीडियो 6 जुलाई को रिलीज किया गया था. इस वीडियो को तीन दिन में ही यूट्यूब पर इतनी बार देखा गया है कि इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ये भी पढ़ें : करीना के छोटे बेटे के नाम का हुआ खुलासा, कपूर खानदान ने लगाई मुहर

एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय का दमदार एक्शन और कटरीना संग उनका रोमांस देखने को मिलेगा. इसके अलावा अक्षय, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और राम सेतु में भी काम कर रहे हैं.

एक्टर अक्षय कुमार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. अपने फैंस के लिए एक्टर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो व फोटोज शेयर करते है. बीते दिनों एक्टर द्वारा फिलहाल 2 को ज्यादा से ज्यादा शेयर लोगों के वीडियोज को शेयर करने की अपील करते दिखाई दिए.

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का म्यूज‍िक वीड‍ियो फिलहाल 2 रिलीज हुआ है. अब अक्षय ने इस म्यूज‍िक वीड‍ियो पर एक इंस्टाग्राम रील शेयर किया है. लेक‍िन एक्टर ने इसमें अपना फनी ट्व‍िस्ट देकर इसे मजेदार बनाया है.

वीड‍ियो में अक्षय पहले नुपुर सेनन के साथ रोमांट‍िक सीन देते हैं और जब वे आंख खोलते हैं तो उनके सामने अचानक भूमि पेडनेकर आ जाती हैं. यह देख अक्षय चौंक जाते हैं. इस फनी ट्व‍िस्ट को वीड‍ियो में देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इंस्टाग्राम रील को शेयर कर अक्षय ने लिखा- '#Filhaal2Reels कॉन्टेस्ट में भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी फन एंट्री. अब आपकी बारी. याद रहे ये नया रहे.

'ट्रेंड पर है अक्षय का फिलहाल -2 '

अक्षय का यह इंस्टाग्राम रील फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बात करें म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2 मोहब्बत' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बना दिया है. अक्षय के फैंस ही नहीं यूट्यूब पर नए वीडियो देखने वाले आडियंस को यह गाना बहुत पसंद आया है. यूट्यूब पर यह वीडियो 6 जुलाई को रिलीज किया गया था. इस वीडियो को तीन दिन में ही यूट्यूब पर इतनी बार देखा गया है कि इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ये भी पढ़ें : करीना के छोटे बेटे के नाम का हुआ खुलासा, कपूर खानदान ने लगाई मुहर

एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय का दमदार एक्शन और कटरीना संग उनका रोमांस देखने को मिलेगा. इसके अलावा अक्षय, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और राम सेतु में भी काम कर रहे हैं.

एक्टर अक्षय कुमार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. अपने फैंस के लिए एक्टर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो व फोटोज शेयर करते है. बीते दिनों एक्टर द्वारा फिलहाल 2 को ज्यादा से ज्यादा शेयर लोगों के वीडियोज को शेयर करने की अपील करते दिखाई दिए.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.