ETV Bharat / sitara

B'Day Spl:फिल्म 'मोहब्बतें' से मशहूर हुईं थी प्रीति ​झंगियानी, अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं एक्ट्रेस - happy birthday, mohabbatein

साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने कई हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाओं की मूवीज में काम किया है. हालांकि 'मोहब्बतें' जैसी सफलता वे फिर से नहीं देख पाईं. इस फिल्म में मासूम और खूबसूरत दिखने वाली प्रीति आज अपना 41वां जन्म दिन मना रही है.

मशहूर हुईं थी प्रीति ​झंगियानी
मशहूर हुईं थी प्रीति ​झंगियानी
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 12:09 PM IST

हैदराबाद :साल 2000 में आईं फिल्म मोहब्बतें प्रीति झंगियानी आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय सहित जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी प्रमुख किरदारों में नजर आए थे. प्रीति को जिमी शेरगिल के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म में प्रीति को एक सिंपल लड़की के रूप में दिखाया गया था. उनके मासूमियत भरे लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली, लेकिन प्रीति के फिल्मी करियर को इससे ज्यादा फायदा नहीं मिला.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

प्रीति झंगियानी ने 'मोहब्बतें' के बाद कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन वह अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने में नाकाम रहीं. 18 अगस्त, 1980 को जन्मीं प्रीति ने राजश्री प्रोडक्शंस के म्यूजिक एलबम 'ये है प्रेम' से करियर शुरू किया था, साथ ही वे कई विज्ञापनों में भी नजर आईं थी.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

हिन्दी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में प्रीति ने काम किया है. साल 2017 में वह एक राजस्थानी फिल्म में भी दिखाई दी थीं. प्रीति झंगियानी ने 'आवारा पागल दीवाना', ‘चांद के पार चलो’ और ‘वाह! तेरा क्या कहना’, एलओसी: करगिल' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया. हालांकि उनकी सभी फिल्में औसत ही रहीं.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

प्रीति झंगियानी अब 41 वर्ष की हो चुकी हैं. अब वह अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं. हालांकि उनकी खूबसूरती पहले जैसी ही बरकरार है. प्रीति ने 2008 में एक्टर प्रवीन दाबास से शादी की. उनका पहला बच्चा 11 अपैल, 2011 को और दूसरा 27 सितंबर, 2016 को हुआ, उनके पहले बच्चे का नाम जयवीर और दूसरे का नाम देव है.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

प्रीति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रीति अपनी पोस्ट में वर्कआउट, वेकेशन और फैमिली अपडेट शेयर करती हैं. उनकी खूबसूरत फोटोज को फैंस पसंद करते हैं.प्रीति स्वेन एंटरटेनमेंट की मालिक हैं. इसके अलावा वह प्रो पंजा लीग की मालिक भी है. यह देश में आयोजित होने वाला प्रोफेशनल आर्म रेस्लिंग टूर्नामेंट है. इस लीग की स्थापना 2000 में स्वेन एंटरटेनमेंट ने की थी.

ये भी पढ़ें : जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े नीलाम कर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

हिन्दी फिल्मों नहीं हुआ कमाल

साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें करने के बाद प्रीति को कई बॉलीवुड फिल्मों का ऑफर मिला। उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम' में कैमिओ किया था। इस फिल्म में लीड रोल अभिनेता सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और ईशा देओल ने निभाया थे. इसी साल उनकी दूसरी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' आई, इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, आफताब शिव दसानी और सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े नाम थे। इसके बाद वो 'चांद के पार चलो', 'वाह! तेरा क्या कहना', 'बाज: ए बर्ड इन डेंजर', 'एलओसी कारगिल' 'आन: मेन एट वर्क','विक्टोरिया नंबर 203','देखो ये है मुंबई रियल लाइफ' जैसी कई फिल्मों में प्रीति दिखाई दीं, लेकिन सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं.

फिल्मों से हो गई दूर

कई भाषाओं की फिल्म करने के बाद भी प्रीति कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। अधिकतर फिल्मों में वह साइड रोल में ही दिखाई दीं. ऐसे में उन्होंने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और पूरी तरह से वह होम मेकर बन गईं. अब वह अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.

हैदराबाद :साल 2000 में आईं फिल्म मोहब्बतें प्रीति झंगियानी आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय सहित जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी प्रमुख किरदारों में नजर आए थे. प्रीति को जिमी शेरगिल के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म में प्रीति को एक सिंपल लड़की के रूप में दिखाया गया था. उनके मासूमियत भरे लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली, लेकिन प्रीति के फिल्मी करियर को इससे ज्यादा फायदा नहीं मिला.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

प्रीति झंगियानी ने 'मोहब्बतें' के बाद कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन वह अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने में नाकाम रहीं. 18 अगस्त, 1980 को जन्मीं प्रीति ने राजश्री प्रोडक्शंस के म्यूजिक एलबम 'ये है प्रेम' से करियर शुरू किया था, साथ ही वे कई विज्ञापनों में भी नजर आईं थी.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

हिन्दी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में प्रीति ने काम किया है. साल 2017 में वह एक राजस्थानी फिल्म में भी दिखाई दी थीं. प्रीति झंगियानी ने 'आवारा पागल दीवाना', ‘चांद के पार चलो’ और ‘वाह! तेरा क्या कहना’, एलओसी: करगिल' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया. हालांकि उनकी सभी फिल्में औसत ही रहीं.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

प्रीति झंगियानी अब 41 वर्ष की हो चुकी हैं. अब वह अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं. हालांकि उनकी खूबसूरती पहले जैसी ही बरकरार है. प्रीति ने 2008 में एक्टर प्रवीन दाबास से शादी की. उनका पहला बच्चा 11 अपैल, 2011 को और दूसरा 27 सितंबर, 2016 को हुआ, उनके पहले बच्चे का नाम जयवीर और दूसरे का नाम देव है.

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ( फोटो - इंस्टाग्राम से)

प्रीति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रीति अपनी पोस्ट में वर्कआउट, वेकेशन और फैमिली अपडेट शेयर करती हैं. उनकी खूबसूरत फोटोज को फैंस पसंद करते हैं.प्रीति स्वेन एंटरटेनमेंट की मालिक हैं. इसके अलावा वह प्रो पंजा लीग की मालिक भी है. यह देश में आयोजित होने वाला प्रोफेशनल आर्म रेस्लिंग टूर्नामेंट है. इस लीग की स्थापना 2000 में स्वेन एंटरटेनमेंट ने की थी.

ये भी पढ़ें : जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े नीलाम कर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

हिन्दी फिल्मों नहीं हुआ कमाल

साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें करने के बाद प्रीति को कई बॉलीवुड फिल्मों का ऑफर मिला। उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम' में कैमिओ किया था। इस फिल्म में लीड रोल अभिनेता सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और ईशा देओल ने निभाया थे. इसी साल उनकी दूसरी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' आई, इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, आफताब शिव दसानी और सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े नाम थे। इसके बाद वो 'चांद के पार चलो', 'वाह! तेरा क्या कहना', 'बाज: ए बर्ड इन डेंजर', 'एलओसी कारगिल' 'आन: मेन एट वर्क','विक्टोरिया नंबर 203','देखो ये है मुंबई रियल लाइफ' जैसी कई फिल्मों में प्रीति दिखाई दीं, लेकिन सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं.

फिल्मों से हो गई दूर

कई भाषाओं की फिल्म करने के बाद भी प्रीति कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। अधिकतर फिल्मों में वह साइड रोल में ही दिखाई दीं. ऐसे में उन्होंने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और पूरी तरह से वह होम मेकर बन गईं. अब वह अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.

Last Updated : Aug 18, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.