हैदराबाद: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिश ने अपने लंबे घने बालों को कटवा दिए है. एक्ट्रेस पिछले साल बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं. लेकिन विवादों के चलते वह शो को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं. उनके जाने से फैंस निराश हुए थे और सलमान खान को भी झटका लगा था. कविता ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक सैलून में बैठकर बाल कटवाती दिखाई दे रही है. वीडियो में वह अपने कटे बाल हाथों में लेकर फैंस को भी दिखा रही है.
-
And this goes to donation for wig making for cancer patients ❤🙏 pic.twitter.com/HrVxIWJOvi
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And this goes to donation for wig making for cancer patients ❤🙏 pic.twitter.com/HrVxIWJOvi
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) November 10, 2021And this goes to donation for wig making for cancer patients ❤🙏 pic.twitter.com/HrVxIWJOvi
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) November 10, 2021
बता दें कि एक्ट्रेस ने खुद की फोटो और एक अन्य तस्वीर के साथ ट्विटर पर ट्वीट कर फैंस से बाल कटवाने की सलाह मांगी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस के तमाम फैंस उनको ऐसे नही करने की सलाह दिए. साथ ही एक्ट्रेस के कुछ फैंस उनके लंबे घने बालों की प्रशंसा भी किए.
राखी नाम की एक यूजर ने लिखा- कुछ भी करें लेकिन ...लगना तो आपको पटाखा ही, आपको क्यों कि लुक्स से ज्यादा एटीट्यूड में टशन है आपके. वहीं, एक्ट्रेस ने फैंस का जबाव दिया था. एक्ट्रेस ने लिखा यही बस यही फिर से सुनना था, अब देखों लारा क्रॉफ्ट का पिताजी बना के आती हूं दूसरे यूजर ने लिखा- चंद्रमुखी चौटाला जी जैसे भी आप है सुंदर हैं.. भुवन नाम के एक यूजर ने लिखा- नहीं काटने चाहिए..आप लंबे बालों में अच्छी लगती हैं.
ये भी पढ़ें: कविता को यूजर ने कहा- बूढ़ी घोड़ी...एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, हो गए हक्के- बक्के
एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में टीवी सीरियल 'कुटुम्ब' से की थी. कविता कौशिक कहानी घर घर की, रीमिक्स, घर एक सपना, ये मेरी लाइफ है और एफआईआर जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनको लोकप्रियता एफआईआर के चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से मिली. कविता कौशिक नच बलिए 3, झलक दिखला जा और बिग बॉस 14 में भी आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल शो के डॉक्टर अमित शर्मा हुए लापता, कविता कौशिक सहित बॉलीवुड सितारों ने की लोगों से ढूंढने की अपील