लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसने उनके फैंस को अपनी ओर खूब आकर्षित किया.
विन द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में वह बीच पर अपनी बॉडी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें विन को सिर्फ एक लंबा शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'हम रास्ता ढूंढ़ लेंगे या बना लेंगे..बार्का बीसी.'
डीजल की बॉडी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप सबसे हॉट हैं.'
- View this post on Instagram
We will find a way, or we will make one... Barca BC #Hannibalbarcatrilogy
">
पढ़ें- कंगना ने की सैफ के 'कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया' की आलोचना, पूछा - 'अगर भारत नहीं था, तो महाभारत क्या था?'
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तस्वीर में डीजल का अंडरवियर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें बार्का बीसी लिखा हुआ है. यह एक वीडियो गेम का नाम है, जिसे अभिनेता ने साल 2011 में लॉन्च किया था.
विन डीजल हॉलीवुड समेत इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं, अभिनेता अपनी फिल्म 'एक्सएक्सएक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे. इसके अलावा अभिनेता की एक्शन-थ्रिलर फिल्म सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' दर्शकों को खूब पसंद है.
विन डीजल के आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'ब्लडशॉट', 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' शामिल है जिसमें वह एक बार फिर वह अपने मशहूर एक्शन अवतार में नजर आएंगे.
इनपुट्स- आईएएनएस