ETV Bharat / sitara

वाल किल्मर ने बैटमैन से दूर होने की वजह का किया खुलासा - वाल किल्मर बैटमैन

किल्मर ने बाद की रिलीज फिल्मों में नजर नहीं आने का कारण लंबे समय तक शेड्यूलिंग मुद्दा बताया था.

Val Kilmer Batman
Val Kilmer Batman
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:47 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेता वाल किल्मर का कहना है कि वह बैटमैन होने का आनंद नहीं ले पा रहे थे और यही वजह थी कि उन्होंने सुपरहीरो फ्रेंचाइजी से दूर जाने का फैसला किया.

किल्मर ने कैप्ड सुपरहीरो का किरदार सिर्फ साल 1995 की रिलीज फिल्म 'बैटमैन फॉरएवर' में निभाया था.

किल्मर ने बाद की रिलीज फिल्मों में नजर नहीं आने का कारण लंबे समय तक शेड्यूलिंग मुद्दा बताया था.

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने पहली बार कहा है कि वह बैटमैन बनकर काम का आनंद नहीं ले पा रहे थे और यही वजह थी कि वे बाकी के फिल्मों में नजर नहीं आए.

यह अरबपति महिला व्यापारी वारेन बफेट और उनके पोते से सेट पर मिलने के बाद हुआ. उन्होंने याद करते हुए बताया कि प्रोडक्शन के दौरान एक दिन उन्हें बैटसूट पहनना पड़ा, क्योंकि सेट पर कुछ विशेष मेहमान रोके गए थे.

बच्चे को किल्मर से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, और वह बस फैंसी प्रॉप्स के साथ खेलना और बैटमोबाइल में सवारी करना चाहता था. तब किल्मर को महसूस हुआ कि वह मास्क नहीं पहनना चाहते हैं, जैसा कि किसी को भी यह लग सकता है.

उन्होंने कहा, "यही कारण है कि पांच या छह बैटमैन मिलना आसान रहा. यह बैटमैन के बारे में नहीं है. यहां कोई बैटमैन नहीं है."

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: अभिनेता वाल किल्मर का कहना है कि वह बैटमैन होने का आनंद नहीं ले पा रहे थे और यही वजह थी कि उन्होंने सुपरहीरो फ्रेंचाइजी से दूर जाने का फैसला किया.

किल्मर ने कैप्ड सुपरहीरो का किरदार सिर्फ साल 1995 की रिलीज फिल्म 'बैटमैन फॉरएवर' में निभाया था.

किल्मर ने बाद की रिलीज फिल्मों में नजर नहीं आने का कारण लंबे समय तक शेड्यूलिंग मुद्दा बताया था.

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने पहली बार कहा है कि वह बैटमैन बनकर काम का आनंद नहीं ले पा रहे थे और यही वजह थी कि वे बाकी के फिल्मों में नजर नहीं आए.

यह अरबपति महिला व्यापारी वारेन बफेट और उनके पोते से सेट पर मिलने के बाद हुआ. उन्होंने याद करते हुए बताया कि प्रोडक्शन के दौरान एक दिन उन्हें बैटसूट पहनना पड़ा, क्योंकि सेट पर कुछ विशेष मेहमान रोके गए थे.

बच्चे को किल्मर से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, और वह बस फैंसी प्रॉप्स के साथ खेलना और बैटमोबाइल में सवारी करना चाहता था. तब किल्मर को महसूस हुआ कि वह मास्क नहीं पहनना चाहते हैं, जैसा कि किसी को भी यह लग सकता है.

उन्होंने कहा, "यही कारण है कि पांच या छह बैटमैन मिलना आसान रहा. यह बैटमैन के बारे में नहीं है. यहां कोई बैटमैन नहीं है."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.