वाशिंगटन डी. सी: क्रिस्टोफर नोलन की आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म 'टेनेट' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. गुरुवार को फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला आधिकारिक ट्रेलर जारी किया.
करीब 2 मिनट के इस ट्रेलर में काफी एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं. पूरे वीडियो में फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर जॉन डेविड वॉशिंगटन कुछ ढूंढते नजर आ रहे हैं.
'इंसेप्शन', 'द डार्क नाइट', 'इंटरस्टेलर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके क्रिस्टोफर नोलन ने जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टेनेट' का निर्देशन किया है. यह ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'डंकिर्क' का फॉलोअप होगा, जिसका डायरेक्शन नोलन ने ही किया था.
नोलन के अनुसार यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसकी कहानी कई देशों तक फैली हुई है.
नोलन फिल्म के निर्देशन के साथ ही इसके सह निर्माता भी हैं. उन्होंने बताया कि बड़ी कास्ट और सेट के साथ इसे सात देशों में शूट किया गया है. एक्टर वॉशिंगटन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत ही शानदार और हुनरमंद एक्टर हैं.
फिल्म में वॉशिंगटन के अलावा रॉबर्ट पैटिंसन, ऐलिजाबेथ डेबिकि, माइकल कैन, क्लीमेंस पोसी नजर आएंगे.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी कास्ट में शामिल हैं. डिंपल आखिरी बार 'वेलकम बैक' में नजर आईं थीं. यह फिल्म अगले साल 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">