लॉस एंजेलिसः अमेरिकी अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ऑस्ट्रेलिया से कोरोना पॉजिटिव होने और दो हफ्तों तक क्वारंटाइन में रहने के बाद शहर लौट आए हैं.
मैग्जीन के मुताबिक, कपल को लॉस एंजेलिस में ड्राइविंग करते हुए देखा गया, हैंक्स गाड़ी चला रहे थे और रीटा पैसेंजर सीट पर बैठी हुई थीं.
हॉलीवुड कपल ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका लौटे हैं, जहां हैंक्स बाज़ लुहरमैन की एल्विस प्रेस्ली बायोपिक के लिए शूट कर रहे थे.
कपल ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज कराया जिसके लिए अभिनेता और उनकी पत्नी को ऑस्ट्रेलिया में ही दो हफ्तों के आइसोलेशन में रखा गया. बीते सप्ताह अभिनेता ने ट्वीट करते हुए अपनी हालत बेहतर बताई थी.
उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर स्टेटमेंट साझा किया था, 'हैल्लो, हमारे लक्षण दिखाई देने के दो हफ्ते बाद हम अच्छा महसूस कर रहे हैं.'
- — Tom Hanks (@tomhanks) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Tom Hanks (@tomhanks) March 23, 2020
">— Tom Hanks (@tomhanks) March 23, 2020
उसके बाद उन्होंने अपने फैंस से घर पर रहने और सेल्फ-आइसोलेट होने की अपील की थी और याद दिलाया कि वायरस से बचने के लिए सभी तरह की सावधानियां बरतें.
11 मार्च को टॉम हैंक्स ने रीटा विल्सन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर साझा की थी.
पढ़ें- कोविड-19 : बेहतर महसूस कर रहे टॉम हैंक्स, रीता विल्सन
टॉम और रीटा की तरह ही 'क्वाटंम ऑफ सोलेस' अभिनेत्री वोल्गा कुरिलेन्को ने कोरोना का इलाज कराया और करीब एक हफ्ते बाद अपने ठीक होने की खबर सोशल मीडिया पर दी.
फिलहाल रैपर स्कारफेस, अभिनेता इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना समेत अन्य सेलेब्स कोरोना से जूझ रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)