लंडनः 'द एक्स फैक्टर' 2018 के सेमीफाइनलिस्ट डेनी टेट्ले को टीनएज बच्चों के यौण शोषण के लिए दोषी पाया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 वर्षीय स्टार को ब्रैडफॉर्ड क्राउन कोर्ट द्वारा बच्चे के सेक्सुअल एक्सपलॉइटेशन के 5 चार्जेस में दोषी ठहराया गया है.
उनपर इल्जाम था कि उन्होंने 15 एवं 16 साल के 5 बच्चों को पैसे के बदले अश्लील तस्वीरें भेजने के लिए कहा था.
कथित तौर पर स्टार ने ये मैसेजेस अक्टूबर 2018 और अगस्त 2019 के बीच में भेजे थे.
'द एक्स फैक्टर' सितंबर से दिसंबर 2018 तक चला था, जिसमें टेटले नवंबर में एलिमिनेट हो गए थे.
पढ़ें- सजा न मिलने पर #HangTheRapist, एनकाउंटर पर विरोध?
पिछली सुनवाई में टेटले को 14 वर्षीय लड़के को लेकर लगे 4 चार्जेस में भी दोषी पाया गया.
वकील माइकल स्मिथ ने कहा कि क्राउन टेटले को उन इल्जामों के लिए सजा नहीं देगा जिसके लिए वह दोषी नहीं है, और कहा, 'इनवेश्टिगेशन पूरी हो चुकी है और पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है.'
टेटले को बच्चों की अवैध तस्वीरें बनाने और न्याय के साथ छेड़छाड़ करने के लिए दोषी नहीं पाया गया. उनके वकील एंड्रयू डेलस सजा की सुनवाई के लिए और समय की कोशिश कर रहें हैं ताकि डिफेंस करीब 10,000 से भी ज्यादा टेक्स्ट और वॉट्सअप मैसेजेस का निरीक्षण कर सके.
कुछ अश्लील तस्वीरों में 'हिंसक सेक्सुअल एक्टिविटी, जानवरों के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी' की तस्वीरें भी शामिल हैं, जबकि कुछ तस्वीरों में अहिंसक सेक्सुअल एक्टिविटी नजर आ रही है.
टेटले ने पहले इन सभी इल्जामों को खारिज कर दिया था. उन्हें 24 जनवरी, 2020 को सजा सुनाई जाएगी.
इनपुट्स- आईएएनएस