ETV Bharat / sitara

'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' स्टार रॉबर्ट कौनराड का निधन - robert Conrad death

वेटरन हॉलीवुड अभिनेता रोबर्ट कौनराड ने शनिवार को अपनी आंखिरी सांस ली. 84 वर्षीय अभिनेता का निधन हार्ट फेल होने की वजह से मालिबु, कैलिफोर्निया में हो गया.

ETVbharat
'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' स्टार रॉबर्ट कौनराड का निधन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:10 PM IST

वॉशिंगटनः अभिनेता रॉबर्ट कौनराड जिन्हें 1960 के दशक में टेलीविजन सीरीज 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' और 'हवाइयन आई' के लिए शोहरत मिली थी, उनका शनिवार को निधन हो गया. अभिनेता 84 साल के थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के सदस्य ने बताया कि अभिनेता की मृत्यु मालिबु, कैलिफोर्निया में हार्ट फेल होने की वजह से हुई.

परिवार के स्पोकपर्सन जेफ बालार्ड ने कहा, 'उन्होंने शानदार और लंबी जिंदगी जी है, उनके जाने से परिवार में दुख है, वह हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे.'

हैंडसम स्टार को 1959 के डेब्यू शो 'हवाइयन आई' से ही रातों-रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी.

पढ़ें- वेटरन अभिनेता ओर्सन बीन की घातक रोड एक्सीडेंट में मौत

अभिनेता ने सीरीज में टॉम लोपाका का किरदार निभाया था, जो एक बहादुर खोजकर्ता था. एंथनी एस्ले ने उनके पार्टनर ट्रेसी स्टीले का रोल प्ले किया था.

शो के पांच सीजन के बाद, कौनराड ने उस जमाने के टेलीविजन पर छाए पीरियड वेस्टर्न्स जोनर में कदम रखने का फैसला लिया लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

शो के 5 सीजन्स में अपनी परफॉरमेंस का जलवा दिखाने के बाद अभिनेता ने मोस्ट पॉपुलर शो 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' में काम किया जो कि 1965 में शुरू हुआ था.

स्वर्गीय अभिनेता ने जेम्स बॉन्ड जैसे जासूस जेम्स टी वेस्ट का किरदार निभाया था, जो कि रचनात्मक तरीके और नई-नई मशीनों का इस्तेमाल करके खूंखार विलन्स का खात्मा करता था.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः अभिनेता रॉबर्ट कौनराड जिन्हें 1960 के दशक में टेलीविजन सीरीज 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' और 'हवाइयन आई' के लिए शोहरत मिली थी, उनका शनिवार को निधन हो गया. अभिनेता 84 साल के थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के सदस्य ने बताया कि अभिनेता की मृत्यु मालिबु, कैलिफोर्निया में हार्ट फेल होने की वजह से हुई.

परिवार के स्पोकपर्सन जेफ बालार्ड ने कहा, 'उन्होंने शानदार और लंबी जिंदगी जी है, उनके जाने से परिवार में दुख है, वह हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे.'

हैंडसम स्टार को 1959 के डेब्यू शो 'हवाइयन आई' से ही रातों-रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी.

पढ़ें- वेटरन अभिनेता ओर्सन बीन की घातक रोड एक्सीडेंट में मौत

अभिनेता ने सीरीज में टॉम लोपाका का किरदार निभाया था, जो एक बहादुर खोजकर्ता था. एंथनी एस्ले ने उनके पार्टनर ट्रेसी स्टीले का रोल प्ले किया था.

शो के पांच सीजन के बाद, कौनराड ने उस जमाने के टेलीविजन पर छाए पीरियड वेस्टर्न्स जोनर में कदम रखने का फैसला लिया लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

शो के 5 सीजन्स में अपनी परफॉरमेंस का जलवा दिखाने के बाद अभिनेता ने मोस्ट पॉपुलर शो 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' में काम किया जो कि 1965 में शुरू हुआ था.

स्वर्गीय अभिनेता ने जेम्स बॉन्ड जैसे जासूस जेम्स टी वेस्ट का किरदार निभाया था, जो कि रचनात्मक तरीके और नई-नई मशीनों का इस्तेमाल करके खूंखार विलन्स का खात्मा करता था.

(इनपुट्स- एएनआई)

Intro:Body:

'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' स्टार रॉबर्ट कौनराड का निधन

वेटरन हॉलीवुड अभिनेता रोबर्ट कौनराड ने शनिवार को अपनी आंखिरी सांस ली. 84 वर्षीय अभिनेता का निधन हार्ट फेल होने की वजह से मालिबु, कैलिफोर्निया में हुआ.

वॉशिंगटनः अभिनेता रॉबर्ट कौनराड जिन्हें 1960 के दशक में टेलीविजन सीरीज 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' और 'हवाइयन आई' के लिए शोहरत मिली थी, उनका शनिवार को निधन हो गया. अभिनेता 84 साल के थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के सदस्य ने बताया कि अभिनेता की मृत्यु मालिबु, कैलिफोर्निया में हार्ट फेल होने की वजह से हुई.

परिवार के स्पोकपर्सन जेफ बालार्ड ने कहा, 'उन्होंने शानदार और लंबी जिंदगी जी है, उनके जाने से परिवार में दुख है, वह हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे.'

हैंडसम स्टार को 1959 के डेब्यू शो 'हवाइयन आई' से ही रातों-रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी.

अभिनेता ने सीरीज में टॉम लोपाका का किरदार निभाया था, जो एक बहादुर खोजकर्ता था. एंथनी एस्ले ने उनके पार्टनर ट्रेसी स्टीले का रोल प्ले किया था.

शो के पांच सीजन के बाद, कौनराड ने उस जमाने के टेलीविजन पर छाए पीरियड वेस्टर्न्स जोनर में कदम रखने का फैसला लिया लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

शो के 5 सीजन्स में अपनी परफॉरमेंस का जलवा दिखाने के बाद अभिनेता ने मोस्ट पॉपुलर शो 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' में काम किया जो कि 1965 में शुरू हुआ था.

स्वर्गीय अभिनेता ने जेम्स बॉन्ड जैसे जासूस जेम्स टी वेस्ट का किरदार निभाया था, जो कि रचनात्मक तरीके और नई-नई मशीनों का इस्तेमाल करके खूंखार विलन्स का खात्मा करता था.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.