ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : 'द बैटमैन' ने 2 सप्ताह के लिए प्रोडक्शन किया बंद - द बैटमैन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिल्म 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को 2 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.

The Batman, The Batman news, The Batman updates, 'The Batman' shuts down production for 2 weeks, द बैटमैन, द बैटमैन का प्रोडक्शन हुआ बंद
कोरोना वायरस : 'द बैटमैन' ने 2 सप्ताह के लिए प्रोडक्शन किया बंद
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 2:47 PM IST

लंदन : आगामी फिल्म 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में एल्विस पार्सले की अज्ञात बायोपिक की शूटिंग के दौरान टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रीटा विल्सन का परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आया. ऐसे में दो सप्ताह के लिए 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है.

फिल्म का क्रू जनवरी से लंदन में एक साउंड स्टेज में शूटिंग कर रहा था और लोकेशन को लिवरपूल शिफ्ट किए जाने की योजना बनाई जा रही थी. वार्नर ब्रदर्स ने लोकेशन परिवर्तन के दौरान काम को रोकना उचित समझा.

हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि जब शूटिंग खत्म होने जा रही थी, इस दौरान फिल्म के प्रोक्डशन को रोकना कहीं इसकी रिलीज को प्रभावित करेगा या नहीं.

पढ़ें : टॉम हैंक्स ने कराया कोरोना वायरस का इलाज, साझा की आईसोलेशन की तस्वीर

द बैटमैन एक आगामी अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो इसी नाम के डीसी कॉमिक्स चरित्र पर आधारित है. डीसी फिल्म्स द्वारा निर्मित और वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित, इसे डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स में दसवीं फिल्म के रूप में और बैटमैन फिल्म फ्रेंचाइजी के रीबूट के रूप में विकसित किया गया था. फिल्म का निर्देशन मैट रीव्स ने किया है, जिन्होंने मैटसन टॉमलिन के साथ पटकथा भी लिखी है और रॉबर्ट पैटिनसन को ब्रूस वेन / बैटमैन के रूप में अभिनय करेंगे, जिसमें जेफरी राइट, ज़ो क्रावित्ज़, पॉल डानो, एंडी सेर्विस, कॉलिन फ़ारेल और जॉन टर्टुरो सहायक भूमिकाओं में हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

लंदन : आगामी फिल्म 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में एल्विस पार्सले की अज्ञात बायोपिक की शूटिंग के दौरान टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रीटा विल्सन का परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आया. ऐसे में दो सप्ताह के लिए 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है.

फिल्म का क्रू जनवरी से लंदन में एक साउंड स्टेज में शूटिंग कर रहा था और लोकेशन को लिवरपूल शिफ्ट किए जाने की योजना बनाई जा रही थी. वार्नर ब्रदर्स ने लोकेशन परिवर्तन के दौरान काम को रोकना उचित समझा.

हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि जब शूटिंग खत्म होने जा रही थी, इस दौरान फिल्म के प्रोक्डशन को रोकना कहीं इसकी रिलीज को प्रभावित करेगा या नहीं.

पढ़ें : टॉम हैंक्स ने कराया कोरोना वायरस का इलाज, साझा की आईसोलेशन की तस्वीर

द बैटमैन एक आगामी अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो इसी नाम के डीसी कॉमिक्स चरित्र पर आधारित है. डीसी फिल्म्स द्वारा निर्मित और वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित, इसे डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स में दसवीं फिल्म के रूप में और बैटमैन फिल्म फ्रेंचाइजी के रीबूट के रूप में विकसित किया गया था. फिल्म का निर्देशन मैट रीव्स ने किया है, जिन्होंने मैटसन टॉमलिन के साथ पटकथा भी लिखी है और रॉबर्ट पैटिनसन को ब्रूस वेन / बैटमैन के रूप में अभिनय करेंगे, जिसमें जेफरी राइट, ज़ो क्रावित्ज़, पॉल डानो, एंडी सेर्विस, कॉलिन फ़ारेल और जॉन टर्टुरो सहायक भूमिकाओं में हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.