लॉस एंजेलिस: 'लव स्टोरी', 'ब्लैंक स्पेस' और 'लुक वॉट यू मेड मी डू' जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए जानी जाने वाली गायिका टेलर स्विफ्ट लॉकडाउन की इस अवधि को खाना पकाकर, पुराने गानों को सुनकर और वाइन का लुफ्त उठाते हुए बिता रही हैं.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट ने एक मैगजीन को बताया, 'मुझे शाम वाइन पीते और पुराने गीतों को सुनते हुए खाना पकाते हुए बिताना अच्छा लगता है.'
उन्होंने इससे पहले न्यूज पोर्टल को बताया था कि वह उन पुरानी फिल्मों को देख रही हैं, जिन्हें उन्होंने पहले नहीं देख रखा था.
हाल ही में जब इस बात का खुलासा हुआ था कि बिग मशीन रिकॉर्डस स्विफ्ट के पुराने गानों के लाइव परफॉर्मेंस पर एक एल्बम जारी कर रही है, तब गायिका ने लेबल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
पढ़ें- कोविड-19 : बाहर निकलने पर अपनी सुरक्षी को प्राथमिकता देते हैं टॉम हार्डी
इस महीने की शुरूआत में स्विफ्ट कोविड-19 के लिए धन एकत्रित करने के लिए आयोजित पॉप स्टार लेडी गागा के कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड : टूगेदर एट होम' में शामिल हुई थीं, जिसने अमेरिका में लगभग 128 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई.
(इनपुट्स- आईएएनएस)