लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड फिल्म निर्माता टाइका वाइटीटी 'डेडपूल 3' का निर्देशन कर सकते है. इंडस्ट्री के सूत्रों ने यह जानकारी मीडिया से साझा की.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डेडपूल 3' की आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है, लेकिन 'थॉर : रैग्नारॉक' के निर्देशक वाइटीटी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का निर्देशन करने की दौड़ में आगे हैं, जिसमें रेनॉल्ड्स अपने मावरिक हीरो के रूप में दर्शकों के सामने फिर से नजर आएंगे.
मई 2018 में 'डेडपूल 2' के निर्देशक डेविड लीच ने एक और 'डेडपूल' मूवी बनाने की इच्छा जाहिर की थी.
पढ़ें- ड्वेन, रयान और गैल ने शुरू की नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'रेड नोटिस' की शूटिंग
हालांकि, अब खबर यह है कि वाइटीटी इस फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं क्योंकि 2016 में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि फॉक्स तीसरी फिल्म के लिए किसी दूसरे निर्देशक की तलाश में है.
अक्टूबर 2019 में, पहली दो फिल्मों के लिए पटकथा लिखने वाले रीज और वर्निक ने कहा कि उनके पास 'डेडपूल 3' की कहानी के लिए स्क्रिप्ट है लेकिन प्रोडक्शन शुरू करने के लिए मार्वल स्टूडियोज से मंजूरी मिलने के इंतजार में हैं.
रेनॉल्ड्स ने पिछले दिसंबर में टीवी चैट शो में जिक्र किया था कि 'डेडपूल 3' पर काम हो रहा है.
डेडपूल फ्रेंचाइजी रेयान रेनॉल्ड्स की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. कॉमिक सुपरहीरो के अवतार में नजर आए रेनॉल्डस के काम की भी तारीफ की गई थी.
अभिनेता के अन्य फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह अब 'फ्री गाय', 'द क्रूड्स 2' और 'द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगार्ड' में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)