ETV Bharat / sitara

अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने बॉयफ्रेंड से की सगाई - Ariana Grande latest news

मशहूर अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने अपने बॉयफ्रेंड डैल्टन गोमेज के साथ सगाई कर ली है. एरियाना ने इंस्टाग्राम से एंगेजमेंट की जानकारी दी है.

Singer Ariana Grande Gets Engaged To Dalton Gomez
अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने सगाई की घोषणा की
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:13 PM IST

लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की. उन्होंने डाल्टन गोमेज के साथ सगाई की है. एरियाना ग्रांडे ने अपनी हीरे की अंगूठी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

दोनों करीब एक साल से डेट कर रहे हैं. एरियाना ने चार तस्वीरें पोस्ट की हैं. प्लेटिनम की अंगूठी पर लगे हीरे की क्लोजअप तस्वीर के साथ उन्होंने गोमेज के साथ तीन प्यारी तस्वीरें भी साझा की हैं.

उन्होंने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'फॉरएवर और कुछ.'

इस खबर से एरियाना की मां जोआन काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं हमारे परिवार में डाल्टन गोमेज का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! एरियाना, मैं आपसे और डाल्टन से बहुत प्यार करती हूं."

पढ़ें : रोजाना पांच मील पैदल चलते हैं साइमन कोवेल

शोबिज की दुनिया से एरियाना के दोस्तों ने भी बधाई संदेश पोस्ट किए हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की. उन्होंने डाल्टन गोमेज के साथ सगाई की है. एरियाना ग्रांडे ने अपनी हीरे की अंगूठी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

दोनों करीब एक साल से डेट कर रहे हैं. एरियाना ने चार तस्वीरें पोस्ट की हैं. प्लेटिनम की अंगूठी पर लगे हीरे की क्लोजअप तस्वीर के साथ उन्होंने गोमेज के साथ तीन प्यारी तस्वीरें भी साझा की हैं.

उन्होंने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'फॉरएवर और कुछ.'

इस खबर से एरियाना की मां जोआन काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं हमारे परिवार में डाल्टन गोमेज का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! एरियाना, मैं आपसे और डाल्टन से बहुत प्यार करती हूं."

पढ़ें : रोजाना पांच मील पैदल चलते हैं साइमन कोवेल

शोबिज की दुनिया से एरियाना के दोस्तों ने भी बधाई संदेश पोस्ट किए हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.