ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : शॉन मेंडेस ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 175,000 डॉलर्स

'सेनोरिटा' सिंगर शॉन मेंडेस ने कोरोना से बचने की लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाया है. गायक ने टोरंटो के सिककिड्स नामक फाउंडेशन को जरुरी मेडिकल सुविधाओं के इंतजाम के लिए 1 लाख 75 हजार डॉलर का दान दिया है.

ETVbharat
कोविड-19 : शॉन मेंडेस ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 175,000 डॉलर्स
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 2:45 PM IST

वॉशिंगटनः पॉपस्टार शॉन मेंडेस ने टोरंटो की सिककिड्स फाउंडेशन की मेडिकल टीम को कोरोना वायरस से बचाव में मदद करने के लिए 175,000 डॉलर डोनेट किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेंडेस ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'शॉन मेंडेस फाउंडेशन के जरिए, हम कोविड-19 संकट के दौरान सहायता के सबसे अच्छे रास्ते खोजने में जुटे हैं. सिककिड्स को दिए इस डोनेशन के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि बच्चों के माता-पिता के टेस्ट और कोविड-19 से उनके इलाज में मदद होगी, साथ ही यह टोरंटो के बाकी लोगों के भी काम आएगा. अगले महीने के लिए, हम शॉन मेंडेस फंड्स में से सिककिड्स को भी जरुरत के हिसाब से रकम देते रहेंगे, और अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में भी सहायता की जाएगी.'

सिककिड्स जो बच्चों और उनके परिवारों की बेहतरीन देखभाल का जिम्मा उठाता है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सिंगिंग सेनसेशन का शुक्रिया अदा किया.

फाउंडेशन के ट्वीट में लिखा गया. '@shawnmendes आपके बड़प्पन और 1 लाख 75 हजार डॉलर के दान का शुक्रिया. यह डोनेशन इस इमरजेंसी के वक्त में सिककिड्स की मदद करेगा ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस #कोविड19 महामारी से बचा सके. @shawnfoundation #सिककिड्सवीएस.'

इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी साझा की गई है. पहले में गायक अकेले विजयी होने का साइन बना कर खड़े हैं और दूसरी तस्वीर में वह एक मरीज के साथ हैं.'

पढ़ें- जैक्सन ब्राउन हुए कोरोना से संक्रमित, इंटरव्यू में किया खुलासा

हॉलीवुड में सभी सिंगर्स और एक्टर्स लगातार लोगों से घर में रहने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः पॉपस्टार शॉन मेंडेस ने टोरंटो की सिककिड्स फाउंडेशन की मेडिकल टीम को कोरोना वायरस से बचाव में मदद करने के लिए 175,000 डॉलर डोनेट किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेंडेस ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'शॉन मेंडेस फाउंडेशन के जरिए, हम कोविड-19 संकट के दौरान सहायता के सबसे अच्छे रास्ते खोजने में जुटे हैं. सिककिड्स को दिए इस डोनेशन के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि बच्चों के माता-पिता के टेस्ट और कोविड-19 से उनके इलाज में मदद होगी, साथ ही यह टोरंटो के बाकी लोगों के भी काम आएगा. अगले महीने के लिए, हम शॉन मेंडेस फंड्स में से सिककिड्स को भी जरुरत के हिसाब से रकम देते रहेंगे, और अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में भी सहायता की जाएगी.'

सिककिड्स जो बच्चों और उनके परिवारों की बेहतरीन देखभाल का जिम्मा उठाता है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सिंगिंग सेनसेशन का शुक्रिया अदा किया.

फाउंडेशन के ट्वीट में लिखा गया. '@shawnmendes आपके बड़प्पन और 1 लाख 75 हजार डॉलर के दान का शुक्रिया. यह डोनेशन इस इमरजेंसी के वक्त में सिककिड्स की मदद करेगा ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस #कोविड19 महामारी से बचा सके. @shawnfoundation #सिककिड्सवीएस.'

इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी साझा की गई है. पहले में गायक अकेले विजयी होने का साइन बना कर खड़े हैं और दूसरी तस्वीर में वह एक मरीज के साथ हैं.'

पढ़ें- जैक्सन ब्राउन हुए कोरोना से संक्रमित, इंटरव्यू में किया खुलासा

हॉलीवुड में सभी सिंगर्स और एक्टर्स लगातार लोगों से घर में रहने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.