ETV Bharat / sitara

रायन रेनॉल्ड्स ने केट बेकिंस्ले जैसा दिखने के बारे में की खुलकर बात-चीत - Ryan Reynolds updates

रायन रेनाल्ड्स का कहना है कि अभिनेत्री केट बेंकिस्ले जैसा दिखने के बारे में वह लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा क्लिप में बेकिंस्ले ने जो गाउन पहना है, वह उसे आज पहनने जा रहे हैं.'

Ryan Reynolds talks about his resemblance to Kate Beckinsale
Courtesy: IANS
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 12:03 PM IST

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता रायन रेनाल्ड्स का कहना है कि अभिनेत्री केट बेंकिस्ले जैसा दिखने के बारे में वह लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं. 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 43 वर्षीय रेनॉल्ड्स ने एक शो में खुलासा किया कि वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि बेकिंस्ले के साथ रिजेम्ब्लेन्स के बारे में लोग बातें करते हैं.

रेनॉल्ड्स ने मजाक में कहा, 'यह शीशे में देखने जैसा है.' उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शो में दिखाए 'क्लिप में बेकिंस्ले ने जो गाउन पहना है वह उसे आज पहनने जा रहे हैं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं लंबे अरसे से सुनता चला आ रहा हूं, कई अन्य लोगों ने भी मुझसे कहा है. हम एक बार मिले हैं, लेकिन हां मैंने इस बारे में सुना है.'

अक्टूबर में बेकिंस्ले ने भी एक शो में रेनॉल्ड्स जैसा दिखने को लेकर बात की थी.

अभिनेत्री ने कहा था, 'मैं बिल्कुल रेनॉल्ड्स की तरह दिखती हूं.' उन्होंने आगे कहा था, 'यह आश्चर्यजनक तरीके से है, जैसे जब मैं उनकी तस्वीर वाले पोस्टर लगे किसी बस को गुजरते देखती हूं तो सोचती हूं, 'मैं हॉट दिख रही हूं, ओह, वेट..वह मैं नहीं हूं और मैंने वह फिल्म भी कभी नहीं की है.'

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता रायन रेनाल्ड्स का कहना है कि अभिनेत्री केट बेंकिस्ले जैसा दिखने के बारे में वह लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं. 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 43 वर्षीय रेनॉल्ड्स ने एक शो में खुलासा किया कि वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि बेकिंस्ले के साथ रिजेम्ब्लेन्स के बारे में लोग बातें करते हैं.

रेनॉल्ड्स ने मजाक में कहा, 'यह शीशे में देखने जैसा है.' उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शो में दिखाए 'क्लिप में बेकिंस्ले ने जो गाउन पहना है वह उसे आज पहनने जा रहे हैं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं लंबे अरसे से सुनता चला आ रहा हूं, कई अन्य लोगों ने भी मुझसे कहा है. हम एक बार मिले हैं, लेकिन हां मैंने इस बारे में सुना है.'

अक्टूबर में बेकिंस्ले ने भी एक शो में रेनॉल्ड्स जैसा दिखने को लेकर बात की थी.

अभिनेत्री ने कहा था, 'मैं बिल्कुल रेनॉल्ड्स की तरह दिखती हूं.' उन्होंने आगे कहा था, 'यह आश्चर्यजनक तरीके से है, जैसे जब मैं उनकी तस्वीर वाले पोस्टर लगे किसी बस को गुजरते देखती हूं तो सोचती हूं, 'मैं हॉट दिख रही हूं, ओह, वेट..वह मैं नहीं हूं और मैंने वह फिल्म भी कभी नहीं की है.'

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता रायन रेनाल्ड्स का कहना है कि अभिनेत्री केट बेंकिस्ले जैसा दिखने के बारे में वह लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं. 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 43 वर्षीय रेनॉल्ड्स ने एक शो में खुलासा किया कि वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि बेकिंस्ले के साथ रिजेम्ब्लेन्स के बारे में लोग बातें करते हैं.

रेनॉल्ड्स ने मजाक में कहा, 'यह शीशे में देखने जैसा है.' उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शो में दिखाए 'क्लिप में बेकिंस्ले ने जो गाउन पहना है वह उसे आज पहनने जा रहे हैं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं लंबे अरसे से सुनता चला आ रहा हूं, कई अन्य लोगों ने भी मुझसे कहा है. हम एक बार मिले हैं, लेकिन हां मैंने इस बारे में सुना है.'

अक्टूबर में बेकिंस्ले ने भी एक शो में रेनॉल्ड्स जैसा दिखने को लेकर बात की थी.

अभिनेत्री ने कहा था, 'मैं बिल्कुल रेनॉल्ड्स की तरह दिखती हूं.' उन्होंने आगे कहा था, 'यह आश्चर्यजनक तरीके से है, जैसे जब मैं उनकी तस्वीर वाले पोस्टर लगे किसी बस को गुजरते देखती हूं तो सोचती हूं, 'मैं हॉट दिख रही हूं, ओह, वेट..वह मैं नहीं हूं और मैंने वह फिल्म भी कभी नहीं की है.'

इनपुट-आईएएनएस




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.