ETV Bharat / sitara

पैपाराजियों की दहशत में रहते थे रॉबर्ट पैटिनसन! - रॉबर्ट पैटिनसन फिल्म्स

मीडिया की सनक के बारे में बात करते हुए रॉबर्ट पैटिनसन ने बताया कि उनके पास पैपाराजी से जुड़ी कुछ भयावह यादें हैं. अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अक्सर खुद को पैपाराजी से बचाने के लिए खास तरह के कपड़े भी पहनते थे.

ETVbharat
पैपाराजियों की दहशत में रहते थे रॉबर्ट पैटिनसन!
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:01 PM IST

लॉस एंजेलिस : अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन जिन्हें पॉपुलर वैंपायर फ्रेंचाइजी 'ट्वाइलाइट' में अपने कैरेक्टर एडवर्ड कुलन के लिए शोहरत हासिल है, उनकी प्यारी यादों में पैपाराजी की कोई जगह नहीं है.

33 वर्षीय अभिनेता कई सालों तक फोटोग्राफर्स के फेवरेट सेलिब्रिटी रहे थे क्योंकि उस समय वैंपायर फ्रेंचाइजी की 5 फिल्म रिलीज हुई थीं. पहली 'ट्वाइलाइट' 2008 में रिलीज हुई. उस दौरान मीडिया की सनक के बारे में बात करते हुए 'द प्राइवेट' स्टार ने माना कि वह अक्सर खुद को पैपाराजी से बचाने के लिए खास तरह के कपड़े पहनकर बाहर निकलते थे.

अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पास पैपाराजी की कई भयावह यादें हैं.' अभिनेता ने आगे बताया, 'और मैं अभी भी पूरी तरह से छुपाने वाले कपड़े, सर पर हूडी और टोपी पहनता हूं.'

इसके बावजूद, सालों से डियोर का चेहरा रहे पैटिनसन ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय से अपने स्टाइल के लिए मेहनत करनी पड़ी है.

पढ़ें- डैनियल रैड्क्लिफ़ से 'गन्स अकिंबो' पर खास बातचीत, फिल्म को बताया शारीरिक चुनौती

अभिनेता के मुताबिक, 'अगर मैं पहनने के लिए अपने कपड़े खुद चुन रहा होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं डियोर और किम जोन्स (फैशन डिजाइनर) जैसे लोगों तक पहुंच पाता.'

'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शिफॉन, सिल्क और साटन पहनूंगा. मैंने पिछले साल बास्केटबॉल के दौरान यह टक्सीडो पहना था- इसकी भी कभी कल्पना नहीं की थी...'

2005 में हुए 'हैरी पॉटर एंड द गॉब्लेट ऑफ फायर' के प्रीमियर में पैटिनसन का स्टाइल को लेकर सबसे बड़ा अफसोस क्या था?... अभिनेता खुलासा करते हुए बोले, 'मैंने लेदर की ट्राउजर्स के साथ काउबॉय बूट्स पहने थे और वेलवेट जैकेट. मेरा मतलब, सच में ऐसा लग रहा था कि एक बच्चा कपड़ों की दुकान के साथ आ गया है.

पैटिनसन अब अगले साल 'बैटमैन' में टाइटल सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन जिन्हें पॉपुलर वैंपायर फ्रेंचाइजी 'ट्वाइलाइट' में अपने कैरेक्टर एडवर्ड कुलन के लिए शोहरत हासिल है, उनकी प्यारी यादों में पैपाराजी की कोई जगह नहीं है.

33 वर्षीय अभिनेता कई सालों तक फोटोग्राफर्स के फेवरेट सेलिब्रिटी रहे थे क्योंकि उस समय वैंपायर फ्रेंचाइजी की 5 फिल्म रिलीज हुई थीं. पहली 'ट्वाइलाइट' 2008 में रिलीज हुई. उस दौरान मीडिया की सनक के बारे में बात करते हुए 'द प्राइवेट' स्टार ने माना कि वह अक्सर खुद को पैपाराजी से बचाने के लिए खास तरह के कपड़े पहनकर बाहर निकलते थे.

अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पास पैपाराजी की कई भयावह यादें हैं.' अभिनेता ने आगे बताया, 'और मैं अभी भी पूरी तरह से छुपाने वाले कपड़े, सर पर हूडी और टोपी पहनता हूं.'

इसके बावजूद, सालों से डियोर का चेहरा रहे पैटिनसन ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय से अपने स्टाइल के लिए मेहनत करनी पड़ी है.

पढ़ें- डैनियल रैड्क्लिफ़ से 'गन्स अकिंबो' पर खास बातचीत, फिल्म को बताया शारीरिक चुनौती

अभिनेता के मुताबिक, 'अगर मैं पहनने के लिए अपने कपड़े खुद चुन रहा होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं डियोर और किम जोन्स (फैशन डिजाइनर) जैसे लोगों तक पहुंच पाता.'

'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शिफॉन, सिल्क और साटन पहनूंगा. मैंने पिछले साल बास्केटबॉल के दौरान यह टक्सीडो पहना था- इसकी भी कभी कल्पना नहीं की थी...'

2005 में हुए 'हैरी पॉटर एंड द गॉब्लेट ऑफ फायर' के प्रीमियर में पैटिनसन का स्टाइल को लेकर सबसे बड़ा अफसोस क्या था?... अभिनेता खुलासा करते हुए बोले, 'मैंने लेदर की ट्राउजर्स के साथ काउबॉय बूट्स पहने थे और वेलवेट जैकेट. मेरा मतलब, सच में ऐसा लग रहा था कि एक बच्चा कपड़ों की दुकान के साथ आ गया है.

पैटिनसन अब अगले साल 'बैटमैन' में टाइटल सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.