वॉशिंगटनः अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'द लाइटहाउस' में रॉबर्ट पैटिंसन जिन्होंने एक विरान आइलैंड पर मौजूद 19 सदी के लाइटहाउस कीपर का रोल निभाया है, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कैसे उन्हें शूट का पहला दिन नंगे होकर बिताया.
'टवाइलाइट' एक्टर के लिए फिल्म की शूटिंग खासतौर से काफी मेहनत वाला रहा जैसा कि फिल्म में दिख रहा है एक्टर को अच्छी-खासी मजदूरी वाली मेहनत करनी पड़ी है. एक इंटरनेशनल पॉडकास्ट के दौरान, द लाइटहाउस एक्टर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर रॉबर्ट एगर्स ने शूटिंग के दौरान उनपर कोई नरमी नहीं बरती.
अभिनेता ने हंसते हुए कहा, 'इस फिल्म में शूट का पहला दिन लगभग नंगा ही बिताना पड़ा जिसने मेरा करीब करीब दिमाग खराब कर दिया- और मेरे पास बरसाती टोपी थी!'
अभिनेता ने आगे बताया, 'मेरा ख्याल है हम यह भी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे कि लाइट कैसी दिखती है. मैं करीब करीब मॉनिटर में सिर्फ देख रहा था और लगातार चेक कर रहा था. यह काफी एक्साइटेड था कि आप क्या कर सकते हैं क्योंकि आप बिलकुल अलग किस्म के सेट पर काम कर रहे हैं. आपको कोई आइडिया नहीं कि यह कैसा दिखने वाला है. तो, यह लगभग मजेदार था.'
पढ़ें- परिणीति ने की बैडमिंटन कोर्ट में वापसी, 'साइना' की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट
पॉडकास्ट के दौरान, 33 वर्षीय अभिनेता ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने फिल्ममेकर मैट रीवीस की अपकमिंग फिल्म 'द बैटमैन' में किसी सामान्य कॉस्ट्यूम पहने योद्धा का किरदार निभाया है.
पैटिंसन ने कहा, 'यह ऐसा कुछ है जो मुझे हमेशा से आकर्षित करता था. बैटमैन फिल्म ने हमेशा ही बहुत बहुत अच्छे डायरेक्टर्स और बहुत अच्छे एक्टर्स को निभाने के लिए आकर्षित किया है. इसमें विरासत के साथ कहानी है. यह मेरे लिए कभी भी सिर्फ पैसों के लिए नहीं था. अगर आप ध्यान से एक बार बर्टन को देखें और कैसे सीरीज बनाई गई है. लोग अभी भी टीवी सीरीज देख रहे हैं. यह क्लासिक टीवी शो है.'
अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'इसने बहुत अच्छा किया है और पर्फोर्मेंसेस कमाल की हैं. यह बहुत ही मजेदार पॉप आर्ट जैसा शो है. हां, मुझे हमेशा फील हुआ है कि इन्होंने फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं बनाई कि वह मात्र खिलौने बेच सकें.'
इनपुट्स- एएनआई