इटलीः लगता है कि बेहद प्यार में पड़ा जोड़ा रैमी मलिक और लूयी बॉयटन का एक दूसरे के बिना जी नहीं भरता.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्वीट जोड़े ने 76वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल के दौरान रविवार को साला वोल्पी में हो रहे मिउमिउ फोटोकॉल में रेड कारपेट पर शिरकत कर दुनिया को अपने रोमांस की झलक दिखाई.
पेस्टल येलो ड्रेस पहने लूसी काफी गॉर्जियस लग रहीं थीं. उन्होंने अपना लुक मैटेलिक हील्स और सिल्वर हैंडबैग के साथ पूरा किया.
पढ़ें- 'ग्रीन बुक' को मिला बेस्ट फिल्म तो रामी मालेक बने बेस्ट एक्टर, देखिए ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट...
रैमी भी अपने ऑलिव-ग्रीन बटन डाउन और नेवी स्लेक्स में हैंडसम लग रहे थे.
पिछले महीने दिए एक इंटरव्यू में 'बॉहिमन रैप्सोडी' के एक्टर ने अपने और लूसी के प्राइवेट रिश्ते की झलक अपने फैंस के लिए दी थी.
कपल 'बॉहिमन रैप्सोडी' के सेट पर एक दूसरे से मिले थे और उनके रोमांस की खबरें तब कंफर्म हुईँ जब रैमी ने लूसी को 2019 का बेस्ट एक्टर ऑस्कर जीतने के बाद किस किया था.