ETV Bharat / sitara

'मॉर्टल कॉम्बैट' में ओरिजिनल मूवी का सार है : चिन हान

फिल्म 'मॉर्टल कोम्बैट' भारत में 23 अप्रैल को वॉर्नर ब्रोस द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है. जादूगर शांग त्सुंग का किरदार निभाने वाले अभिनेता चिन हान का कहना है कि इसमें साल 1995 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म का सार है.

'Mortal Kombat' retains essence of game, spirit of original movie: Chin Han
'मॉर्टल कॉम्बैट' में ओरिजिनल मूवी का सार है : चिन हान
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:17 AM IST

लॉस एंजेलिस : फिल्म 'मॉर्टल कोम्बैट' में जादूगर शांग त्सुंग का किरदार निभाने वाले अभिनेता चिन हान का कहना है कि इसमें साल 1995 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म का सार है.

उन्होंने कहा, 'फिल्म में मूल भावना को बरकरार रखा गया है. कहानी के सार को नहीं बदला गया है. चीजों को यथावत रखते हुए हमारे समय की कहानी को बयां किया गया है. एक ऐसे समय की कहानी को दशार्या गया है, जहां सुपरहीरो और एंटीहीरो का बोलबाला है. मेरे लिए यह दिलचस्प है क्योंकि इसमें बताया गया है कि शांग त्सुंग दुनिया पर अपना अधिकार जमाने और अपने साम्राज्य को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए इतना दृढ़ निश्चयी क्यों है?"

पढ़ें : प्रसिद्धि पाकर मेरी भूख और बढ़ गई है : कार्डी बी

अपने किरदार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बेहतर विकास और इंटेलीजेंट डिजाइन के साथ शांग त्सुंग न केवल खुद को बदलने की क्षमता रखता है बल्कि वह एक सोल ईटर भी है. वह इंसानों के बीच अदृश्य रूप से विचरण कर सकता है. वह किसी के भी रूप को धारण कर सकता है. उसके पास हर तरह की ताकत है.'

साइमन मैकक्वोइड द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 23 अप्रैल को वॉर्नर ब्रोस द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : फिल्म 'मॉर्टल कोम्बैट' में जादूगर शांग त्सुंग का किरदार निभाने वाले अभिनेता चिन हान का कहना है कि इसमें साल 1995 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म का सार है.

उन्होंने कहा, 'फिल्म में मूल भावना को बरकरार रखा गया है. कहानी के सार को नहीं बदला गया है. चीजों को यथावत रखते हुए हमारे समय की कहानी को बयां किया गया है. एक ऐसे समय की कहानी को दशार्या गया है, जहां सुपरहीरो और एंटीहीरो का बोलबाला है. मेरे लिए यह दिलचस्प है क्योंकि इसमें बताया गया है कि शांग त्सुंग दुनिया पर अपना अधिकार जमाने और अपने साम्राज्य को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए इतना दृढ़ निश्चयी क्यों है?"

पढ़ें : प्रसिद्धि पाकर मेरी भूख और बढ़ गई है : कार्डी बी

अपने किरदार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बेहतर विकास और इंटेलीजेंट डिजाइन के साथ शांग त्सुंग न केवल खुद को बदलने की क्षमता रखता है बल्कि वह एक सोल ईटर भी है. वह इंसानों के बीच अदृश्य रूप से विचरण कर सकता है. वह किसी के भी रूप को धारण कर सकता है. उसके पास हर तरह की ताकत है.'

साइमन मैकक्वोइड द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 23 अप्रैल को वॉर्नर ब्रोस द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.