ETV Bharat / sitara

मिंडी कालिंग 'लीगली ब्लॉन्ड 3' की पटकथा का सह-लेखन करेंगी - Mindy Kaling Legally Blonde 3

रिपोर्ट के मुताबिक, मिंडी और गोअर मेकओवर पर काम नहीं कर रहे हैं, वह पटकथा के संस्करण में नई ताजगी लाएंगे.

Mindy Kaling Legally Blonde 3
Mindy Kaling Legally Blonde 3
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:17 PM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री मिंडी कालिंग अभिनेत्री रीज विदरस्पून और डैन गोअर अभिनीत 'लीगली ब्लॉन्ड 3' की पटकथा का सह-लेखन करेंगी.

विदरस्पून 2018 से भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं और वकील एली वुड्स के रूप में वापसी के लिए तैयार हैं. वह अपने बैनर हैलो सनशाइन प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत फिल्म का निर्माण भी करेंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, मिंडी और गोअर मेकओवर पर काम नहीं कर रहे हैं, वह पटकथा के संस्करण में नई ताजगी लाएंगे.

एमजीएम ने इसके सीक्वल 'लीगली ब्लॉन्ड 2 : रेड, व्हाइट एंड ब्लॉन्ड' को 2003 में रिलीज किया था.

मिंडी और गोअर मिंडी और प्रियंका चोपड़ा की आगामी वेडिंग कॉमेडी पर भी सहयोग कर रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री मिंडी कालिंग अभिनेत्री रीज विदरस्पून और डैन गोअर अभिनीत 'लीगली ब्लॉन्ड 3' की पटकथा का सह-लेखन करेंगी.

विदरस्पून 2018 से भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं और वकील एली वुड्स के रूप में वापसी के लिए तैयार हैं. वह अपने बैनर हैलो सनशाइन प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत फिल्म का निर्माण भी करेंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, मिंडी और गोअर मेकओवर पर काम नहीं कर रहे हैं, वह पटकथा के संस्करण में नई ताजगी लाएंगे.

एमजीएम ने इसके सीक्वल 'लीगली ब्लॉन्ड 2 : रेड, व्हाइट एंड ब्लॉन्ड' को 2003 में रिलीज किया था.

मिंडी और गोअर मिंडी और प्रियंका चोपड़ा की आगामी वेडिंग कॉमेडी पर भी सहयोग कर रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.