ETV Bharat / sitara

मेगन मार्कल करेंगी साउथ अफ्रीका में 'जेंडर वॉयलेंस' पर बातचीत - रॉयल टूर

पूर्व अभिनेत्री और प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल साउथ अफ्रीका में अपने रॉयल टूर के दौरान अफ्रीका में हो रहे जेंडर वॉयलेंस के खिलाफ बातचीत करेंगी.

meghan
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:39 PM IST

वॉशिंगटनः हॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मेगन मार्कल सोमवार को साउथ अफ्रीका में रॉयल टूर पर पहुंचने के बाद औरतों के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दों पर बात करेंगी.


ड्यूक ऑफ ससेक्स(प्रिंस हैरी के बाद मेघन को मिला शाही खिताब) केप टाउन में उतरने के कुछ ही घंटों के भीतर ही अपने पति प्रिंस हैरी और बेटे आर्ची के साथ जेंडर वॉइलेंट के मुद्दे पर बात करने की योजना बना रहीं हैं.


रॉयल कप अपने 10 दिन के रॉयल टूर में पहली सुबह बेहतर की गई टाउनशिप का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.


काफी समय से साउथ अफ्रीका में औरतों की हत्या की रिपोर्ट्स आ रहीं हैं. औरतों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में पिछले कई हफ्तों में राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन भी हुए हैं. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO)' के मुताबिक साउथ अफ्रीका में औरतों पर आक्रमण और उनकी हत्याओं की दर ग्लोबल रेट से 5 गुणा ज्यादा है.

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने मेगन मार्कल के बच्चे से मिलने की खबरों से किया इंकार


हालांकि शाही परिवार अक्सर देशों की राजनीति में पड़ने से बचता रहता है, लेकिन सोर्स ने दावा किया है कि ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स हिंसा के बारे में बात करेंगे.


इंटरनेशनल मीडिया को एक सोर्स ने बताया, 'यह बहुत अजीब बात होगी कि ऐसे माहौल में इस मुद्दे के बारे में न बोलें, खासकर औरतों के बारे में और औरतों के मुद्दों के बारे में.'


सोर्स ने आगे बताया, 'लेकिन वे बोलेंगे, बिलकुल, पूरे सम्मान के साथ.'


बकिंघम पैलेस ने पहले ही प्रिंस हैरी और मेगन के केपटाउन में रॉयल टूर के बारे में सूचना दी थी. पैलेस ने खुलासा किया था कि रॉयल कपल आर्ची के साथ 23 सितंबर को केपटाउन के लिए रवाना होंगे.

वॉशिंगटनः हॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मेगन मार्कल सोमवार को साउथ अफ्रीका में रॉयल टूर पर पहुंचने के बाद औरतों के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दों पर बात करेंगी.


ड्यूक ऑफ ससेक्स(प्रिंस हैरी के बाद मेघन को मिला शाही खिताब) केप टाउन में उतरने के कुछ ही घंटों के भीतर ही अपने पति प्रिंस हैरी और बेटे आर्ची के साथ जेंडर वॉइलेंट के मुद्दे पर बात करने की योजना बना रहीं हैं.


रॉयल कप अपने 10 दिन के रॉयल टूर में पहली सुबह बेहतर की गई टाउनशिप का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.


काफी समय से साउथ अफ्रीका में औरतों की हत्या की रिपोर्ट्स आ रहीं हैं. औरतों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में पिछले कई हफ्तों में राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन भी हुए हैं. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO)' के मुताबिक साउथ अफ्रीका में औरतों पर आक्रमण और उनकी हत्याओं की दर ग्लोबल रेट से 5 गुणा ज्यादा है.

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने मेगन मार्कल के बच्चे से मिलने की खबरों से किया इंकार


हालांकि शाही परिवार अक्सर देशों की राजनीति में पड़ने से बचता रहता है, लेकिन सोर्स ने दावा किया है कि ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स हिंसा के बारे में बात करेंगे.


इंटरनेशनल मीडिया को एक सोर्स ने बताया, 'यह बहुत अजीब बात होगी कि ऐसे माहौल में इस मुद्दे के बारे में न बोलें, खासकर औरतों के बारे में और औरतों के मुद्दों के बारे में.'


सोर्स ने आगे बताया, 'लेकिन वे बोलेंगे, बिलकुल, पूरे सम्मान के साथ.'


बकिंघम पैलेस ने पहले ही प्रिंस हैरी और मेगन के केपटाउन में रॉयल टूर के बारे में सूचना दी थी. पैलेस ने खुलासा किया था कि रॉयल कपल आर्ची के साथ 23 सितंबर को केपटाउन के लिए रवाना होंगे.

Intro:Body:

मेघन मार्कल करेंगी साउथ अफ्रीका में 'जेंडर वॉयलेंस' पर बातचीत

मुंबईः हॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मेघन मार्कल सोमवार को साउथ अफ्रीका में रॉयल टूर पर पहुंचने के बाद औरतों के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दों पर बात करेंगी.

ड्यूक ऑफ ससेक्स(प्रिंस हैरी के बाद मेघन को मिला शाही खिताब) केप टाउन में उतरने के कुछ ही घंटों के भीतर ही अपने पति प्रिंस हैरी और बेटे आर्ची के साथ जेंडर वॉइलेंट के मुद्दे पर बात करने की योजना बना रहीं हैं.

रॉयल कप अपने 10 दिन के रॉयल टूर में पहली सुबह बेहतर की गई टाउनशिप का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

काफी समय से साउथ अफ्रीका में औरतों की हत्या की रिपोर्ट्स आ रहीं हैं. औरतों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में पिछले कई हफ्तों में राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन भी हुए हैं. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO)' के मुताबिक साउथ अफ्रीका में औरतों पर आक्रमण और उनकी हत्याओं की दर ग्लोबल रेट से 5 गुणा ज्यादा है.

हालांकि शाही परिवार अक्सर देशों की राजनीति में पड़ने से बचता रहता है, लेकिन सोर्स ने दावा किया है कि ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स हिंसा के बारे में बात करेंगे.

इंटरनेशनल मीडिया को एक सोर्स ने बताया, 'यह बहुत अजीब बात होगी कि ऐसे माहौल में इस मुद्दे के बारे में न बोलें, खासकर औरतों के बारे में और औरतों के मुद्दों के बारे में.'

सोर्स ने आगे बताया, 'लेकिन वे बोलेंगे, बिलकुल, पूरे सम्मान के साथ.'

बकिंघम पैलेस ने पहले ही प्रिंस हैरी और मेघन के केपटाउन में रॉयल टूर के बारे में सूचना दी थी. पैलेस ने खुलासा किया था कि रॉयल कपल आर्ची के साथ 23 सितंबर को केपटाउन के लिए रवाना होंगे.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.