ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस के चलते मारिया कैरी ने बदली कॉन्सर्ट की तारीख - मारिया कैरी पोस्टपोन्ड कॉन्सर्ट

हॉलीवुड के बाद अब कई सिंगर्स के काम पर भी कोरोना वायरस आउटब्रेक का असर साफ दिख रहा है. इसमें नया नाम जुड़ा है अमेरिकी गायिका मारिया कैरी का. गायिका ने हवाई में होने वाले कॉन्सर्ट की तारीख को मार्च से सीधे नवंबर कर दिया है.

ETVbharat
कोरोना वायरस के चलते मारिया कैरी ने बदली कॉन्सर्ट की तारीख
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 1:23 PM IST

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस आउटब्रेक पर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, इसी बीच अमेरिकन सिंगर मारिया कैरी ने बुधवार को अपने हवाई में होने वाले कॉन्सर्ट की तारीख को बदल दिया है.

49 वर्षीय गायिका ने अपने कॉन्सर्ट की डेट को मार्च से सीधे नवंबर में रिशेड्यूल कर दिया है, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में कुछ बाधाएं आ रही हैं.

गायिका ने अपने ट्विटर पर कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की अनाउंसमेंट भी की.

  • Aloha Hawaii!! I'm so so sad to have to announce that I'm postponing my show to November. I was so excited to come back to Hawaii on my "anniversary month" but evolving international travel restrictions force us to consider everyone's safety and well being. (Cont.) pic.twitter.com/HVbPX6PSxm

    — Mariah Carey (@MariahCarey) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हैल्लो हवाई! मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अपना शो नवंबर में पोस्टपोन्ड कर रही हूं.'

पढ़ें- कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं रश्मि देसाई, साझा कीं बातें

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपनी एनिवर्सरी के महीने में हवाई वापस आने के लिए काफी उत्सुक थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में आ रही दिक्कतों के कारण और हमें सबकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ऐसा करना पड़ा.'

  • With that said, I am SUPER excited to be coming to Honolulu in November and perform my special All I Want for Christmas Is You & Hits extravaganza for the first time ever in Hawaii! I can't wait to see you! Stay safe!! ❤️❤️

    — Mariah Carey (@MariahCarey) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैरी पहली गायिका नहीं है जिन्होंने इस जानलेवा वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से अपने प्रोजेक्ट की तारीखों में बदलाव किए हों.

इससे पहले कोरियन बॉय बैंड 'बीटीएस', रॉक बैंड 'ग्रीन डे' और कई आर्टिस्टों ने दुनियाभर में अपने कई म्यूजिकल टूर को कैंसिल किया है. इसके अलावा हॉलीवुड पर इसका बहुत जबरदस्त असर पड़ा है. सुपरस्टार टॉम क्रूज की आगामी 'मिशन इम्पोसिबल' फिल्म के निर्माताओं ने शूटिंग रोकी और उसको भी रिशेड्यूल किया गया.

इसके अलावा चाइना और अन्य जगहों पर कई फिल्मों के प्रीमियर पर भी रोक लगाई गई है.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस आउटब्रेक पर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, इसी बीच अमेरिकन सिंगर मारिया कैरी ने बुधवार को अपने हवाई में होने वाले कॉन्सर्ट की तारीख को बदल दिया है.

49 वर्षीय गायिका ने अपने कॉन्सर्ट की डेट को मार्च से सीधे नवंबर में रिशेड्यूल कर दिया है, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में कुछ बाधाएं आ रही हैं.

गायिका ने अपने ट्विटर पर कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की अनाउंसमेंट भी की.

  • Aloha Hawaii!! I'm so so sad to have to announce that I'm postponing my show to November. I was so excited to come back to Hawaii on my "anniversary month" but evolving international travel restrictions force us to consider everyone's safety and well being. (Cont.) pic.twitter.com/HVbPX6PSxm

    — Mariah Carey (@MariahCarey) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हैल्लो हवाई! मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अपना शो नवंबर में पोस्टपोन्ड कर रही हूं.'

पढ़ें- कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं रश्मि देसाई, साझा कीं बातें

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपनी एनिवर्सरी के महीने में हवाई वापस आने के लिए काफी उत्सुक थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में आ रही दिक्कतों के कारण और हमें सबकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ऐसा करना पड़ा.'

  • With that said, I am SUPER excited to be coming to Honolulu in November and perform my special All I Want for Christmas Is You & Hits extravaganza for the first time ever in Hawaii! I can't wait to see you! Stay safe!! ❤️❤️

    — Mariah Carey (@MariahCarey) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैरी पहली गायिका नहीं है जिन्होंने इस जानलेवा वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से अपने प्रोजेक्ट की तारीखों में बदलाव किए हों.

इससे पहले कोरियन बॉय बैंड 'बीटीएस', रॉक बैंड 'ग्रीन डे' और कई आर्टिस्टों ने दुनियाभर में अपने कई म्यूजिकल टूर को कैंसिल किया है. इसके अलावा हॉलीवुड पर इसका बहुत जबरदस्त असर पड़ा है. सुपरस्टार टॉम क्रूज की आगामी 'मिशन इम्पोसिबल' फिल्म के निर्माताओं ने शूटिंग रोकी और उसको भी रिशेड्यूल किया गया.

इसके अलावा चाइना और अन्य जगहों पर कई फिल्मों के प्रीमियर पर भी रोक लगाई गई है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.