ETV Bharat / sitara

'गेम ऑफ थ्रोंस' की शूटिंग समाप्त करना भावुक क्षण : मेसी विलियम्स - Arya Stark

'गेम ऑफ थ्रोंस' में 'आर्या स्टार्क' नामक लड़की का किरदार निभा रहीं विलियम्स का कहना है कि सीजन की समाप्ती के समय हम सभी भावुक हो गए थे.

PC-Instagram
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 4:28 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री मेसी विलियम्स ने माना कि 'गेम ऑफ थ्रोंस' की शूटिंग समाप्त करना उनके लिए एक भावुक क्षण था.

'गेम ऑफ थ्रोंस' में विलियम्स 'आर्या स्टार्क' नामक लड़की का किरदार निभाती हैं.

विलियम्स ने एक बयान में कहा, 'शो की शूटिंग करना शानदार रहा. शो में काम करने वाले हम सभी लोग एक परिवार की तरह हैं.'

विलियम्स ने कहा, 'सीजन की समाप्ती के समय हम सभी भावुक हो गए थे.'

'गेम ऑफ थ्रोंस' शे जॉर्ज आर.आर मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें सभी आयन थ्रोन को पाना चाहते हैं. आखिरी सीजन का पहला एपिसोड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल को रिलीज होगा. भारत में 16 अप्रैल को स्टार वर्ल्ड पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित होगा.

विलियम्स ने कहा, 'मैं समझती हूं कि आखिरी सीजन में महिलाओं के किरदार खुद पर निर्भर हो जाते हैं. जब आप शो को देखते हो तो आपको लगता है कि लोग कैसे गेम खेल रहे हैं. पांच महिलाएं टॉप पर बने रहने की हकदार हैं. हमने इसी की उम्मीद की थी और यही चीज इस शो को अन्य शो से बेहतर बनाता है.'

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री मेसी विलियम्स ने माना कि 'गेम ऑफ थ्रोंस' की शूटिंग समाप्त करना उनके लिए एक भावुक क्षण था.

'गेम ऑफ थ्रोंस' में विलियम्स 'आर्या स्टार्क' नामक लड़की का किरदार निभाती हैं.

विलियम्स ने एक बयान में कहा, 'शो की शूटिंग करना शानदार रहा. शो में काम करने वाले हम सभी लोग एक परिवार की तरह हैं.'

विलियम्स ने कहा, 'सीजन की समाप्ती के समय हम सभी भावुक हो गए थे.'

'गेम ऑफ थ्रोंस' शे जॉर्ज आर.आर मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें सभी आयन थ्रोन को पाना चाहते हैं. आखिरी सीजन का पहला एपिसोड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल को रिलीज होगा. भारत में 16 अप्रैल को स्टार वर्ल्ड पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित होगा.

विलियम्स ने कहा, 'मैं समझती हूं कि आखिरी सीजन में महिलाओं के किरदार खुद पर निर्भर हो जाते हैं. जब आप शो को देखते हो तो आपको लगता है कि लोग कैसे गेम खेल रहे हैं. पांच महिलाएं टॉप पर बने रहने की हकदार हैं. हमने इसी की उम्मीद की थी और यही चीज इस शो को अन्य शो से बेहतर बनाता है.'

Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री मेसी विलियम्स ने माना कि 'गेम ऑफ थ्रोंस' की शूटिंग समाप्त करना उनके लिए एक भावुक क्षण था.

'गेम ऑफ थ्रोंस' में विलियम्स 'आर्या स्टार्क' नामक लड़की का किरदार निभाती हैं.

विलियम्स ने एक बयान में कहा, 'शो की शूटिंग करना शानदार रहा. शो में काम करने वाले हम सभी लोग एक परिवार की तरह हैं.'

विलियम्स ने कहा, 'सीजन की समाप्ती के समय हम सभी भावुक हो गए थे.'

'गेम ऑफ थ्रोंस' शे जॉर्ज आर.आर मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें सभी आयन थ्रोन को पाना चाहते हैं. आखिरी सीजन का पहला एपिसोड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल को रिलीज होगा. भारत में 16 अप्रैल को स्टार वर्ल्ड पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित होगा.

विलियम्स ने कहा, 'मैं समझती हूं कि आखिरी सीजन में महिलाओं के किरदार खुद पर निर्भर हो जाते हैं. जब आप शो को देखते हो तो आपको लगता है कि लोग कैसे गेम खेल रहे हैं. पांच महिलाएं टॉप पर बने रहने की हकदार हैं. हमने इसी की उम्मीद की थी और यही चीज इस शो को अन्य शो से बेहतर बनाता है.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.