लॉस एंजेलिस: पॉप सिंगर माईली सायरस से अलग होने के बाद अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ को मैडिसन ब्राउन के रूप में अपनी नई लेडी लव मिल गई है और ये दोनों हाल ही में खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियाम और मैडीसन को हाल ही में न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया.
इंटरनेट पर अभी दोनों की कई कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं. जिनमें इन्हें एक-दूसरे को गले लगाते हुए या किस करते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि 10 अगस्त को माईली ने अपने ऑफिस के जरिए जारी किए गए एक सार्वजनिक बयान में लियाम संग अपने अलगाव का ऐलान किया था.
इसमें कहा गया, "लियाम और माइली अब अलग होने पर सहमत हो गए हैं. एक पार्टनर और व्यक्तिगत तौर पर जब ये दोनों खुद पर और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं तो इसे ही दोनों ने अपने लिए सही समझ. हालांकि अपने पालतू जानवरों के प्रति ये इसके बाद भी समर्पित रहेंगे. कृपया उनकी इस प्रक्रिया और निजता को सम्मान दें."
माईली से अलगाव के बाद मैडिसन से इश्क लड़ाते नजर आए लियाम - Strangerland
लियाम और मैडीसन को हाल ही में न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया.
![माईली से अलगाव के बाद मैडिसन से इश्क लड़ाते नजर आए लियाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4742395-45-4742395-1570983943183.jpg?imwidth=3840)
लॉस एंजेलिस: पॉप सिंगर माईली सायरस से अलग होने के बाद अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ को मैडिसन ब्राउन के रूप में अपनी नई लेडी लव मिल गई है और ये दोनों हाल ही में खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियाम और मैडीसन को हाल ही में न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया.
इंटरनेट पर अभी दोनों की कई कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं. जिनमें इन्हें एक-दूसरे को गले लगाते हुए या किस करते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि 10 अगस्त को माईली ने अपने ऑफिस के जरिए जारी किए गए एक सार्वजनिक बयान में लियाम संग अपने अलगाव का ऐलान किया था.
इसमें कहा गया, "लियाम और माइली अब अलग होने पर सहमत हो गए हैं. एक पार्टनर और व्यक्तिगत तौर पर जब ये दोनों खुद पर और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं तो इसे ही दोनों ने अपने लिए सही समझ. हालांकि अपने पालतू जानवरों के प्रति ये इसके बाद भी समर्पित रहेंगे. कृपया उनकी इस प्रक्रिया और निजता को सम्मान दें."
लॉस एंजेलिस: पॉप सिंगर माईली सायरस से अलग होने के बाद अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ को मैडिसन ब्राउन के रूप में अपनी नई लेडी लव मिल गई है और ये दोनों हाल ही में खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियाम और मैडीसन को हाल ही में न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया.
इंटरनेट पर अभी दोनों की कई कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं. जिनमें इन्हें एक-दूसरे को गले लगाते हुए या किस करते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि 10 अगस्त को माईली ने अपने ऑफिस के जरिए जारी किए गए एक सार्वजनिक बयान में लियाम संग अपने अलगाव का ऐलान किया था.
इसमें कहा गया, "लियाम और माइली अब अलग होने पर सहमत हो गए हैं. एक पार्टनर और व्यक्तिगत तौर पर जब ये दोनों खुद पर और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं तो इसे ही दोनों ने अपने लिए सही समझ. हालांकि अपने पालतू जानवरों के प्रति ये इसके बाद भी समर्पित रहेंगे. कृपया उनकी इस प्रक्रिया और निजता को सम्मान दें."
Conclusion: