लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका लेडी गागा का एल्बम 'क्रोमेटिका' रिलीज हो गया है. पहले यह अप्रैल में रिलीज होने वाला था.
6 गानों वाले इस एल्बम की रिलीज में देरी कोरोनावायरस के कारण हुई. इससे गागा ने अपने तीसरे स्टूडियो एल्बम 'आर्टपॉप' की रिलीज के सात साल बाद पॉप में वापसी की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में रिलीज गानों 'स्टूपिड लव', 'रेन ऑन मी' की तरह 'क्रोमेटिका' डांस की धुनों से भरपूर है.
एल्बम के गाने 'साइन फ्रॉम एबव' में लेडी गागा के लंबे अरसे के दोस्त एल्टन जॉन भी हैं. इसमें ब्लड पॉप और टचमी, मैक्स मार्टिन, सोफी, जस्टिन ट्रैंटर और बॉयज नॉइज जैसे प्रोड्यूसर भी फीचर हुए हैं.
इनपुट-आईएएनएस