लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार कियानू रीव्स सिनेमा और चित्रकारी में काफी हद तक समानता पाते हैं.
साल 1999 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर सांइस फिक्शन फिल्म 'द मैट्रिक्स' के साथ-साथ पिछले साल आई फिल्म 'जॉन विक : चैप्टर 3- पैराबेलम' के बारे में बात करते हुए उन्होंने इस समानता की बात का जिक्र किया.
'जॉन विक..' पर बोलते हुए रीव्स ने सहमति जताई कि वह निर्देशक चैड स्तहेल्स्की से प्रेरणा लेने में डरे नहीं और उन्होंने ऐसा खुलकर किया.
रीव्स कहते हैं, 'उस (द मैट्रिक्स) अनुभव ने व्यक्तिगत और रचनात्मक रूप से हमारी जिंदगी को बदलकर रख दिया. जैसा कि चैड कहते हैं 'अगर आप चोरी करने जा रहे हैं, तो सबसे बेहतरीन किसी चीज से करें!' सिनेमा काफी हद तक चित्रकारी की तरह है, यह एक तरह से पहले आई हुई किसी चीज से पंरपराओं को प्रेरित करता है.'
पढ़ें- 'जॉन विक' की कामयाबी का असली हकदार इन्हें मानते हैं कियानू रीव्स
'जॉन विक : चैप्टर 3' को भारत में टीवी पर 12 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा.
(इनपुट्स- आईएएनएस)