ETV Bharat / sitara

'अवतार 2' : अंडरवॉटर सीक्वेंस में केट को था मरने का डर - अवतार 2

जेम्स कैमरून की बहु-प्रत्याशित फिल्म 'अवतार 2' के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट को सात मिनट के एक अंडरवॉटर सीक्वेंस को फिल्माना था और अभिनेत्री ने इस बात को माना कि इस दृश्य को फिल्माने के दौरान उन्हें लगा कि जैसे कि वह मर जाएंगी.

Kate Winslet thought she died during 'Avatar 2' underwater sequence
'अवतार 2' : अंडरवॉटर सीक्वेंस में केट को था मरने का डर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:52 PM IST

लॉस एंजेलिस : जेम्स कैमरून की बहु-प्रत्याशित फिल्म 'अवतार 2' के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट को सात मिनट के एक अंडरवॉटर सीक्वेंस को फिल्माना था और अभिनेत्री ने इस बात को माना कि इस दृश्य को फिल्माने के दौरान उन्हें लगा कि जैसे कि वह मर जाएंगी.

ऑब्जर्वर मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में विंसलेट ने कहा, 'यह काफी शानदार था. दिमाग पर काबू नहीं था. आप उस वक्त कुछ और सोच ही नहीं सकते थे. चारों ओर सिर्फ पानी के बुलबुले थे. जब मैं बाहर आई, उस वक्त मेरा पहला शब्द यह था कि 'क्या मैं मर गई हूं? हां मैंने यही सोचा था कि शायद मैं मर गई हूं.'

पढ़ें : कर्टनी कार्दशियन ने ट्रैविस बार्कर संग प्रेम को सर्वाजनिक किया

केट इस फिल्म में रोनल का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार के लिए उनके पति नेक रॉकनरॉल ने उन्हें डाइविंग करना सिखाया था.

पढ़ें : आर्थिक तंगी की शिकार हुईं सिंगर चेरिल बेकर बेच रही हैं फर्नीचर

केट ने कहा, 'आपको किसी का साथ चाहिए था. नेड ने मुझे ट्रेनिंग दी और सांस रोककर रखने में उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन इस चक्कर में कुछ देर के लिए उन्हें होश खोना पड़ा था.'

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : जेम्स कैमरून की बहु-प्रत्याशित फिल्म 'अवतार 2' के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट को सात मिनट के एक अंडरवॉटर सीक्वेंस को फिल्माना था और अभिनेत्री ने इस बात को माना कि इस दृश्य को फिल्माने के दौरान उन्हें लगा कि जैसे कि वह मर जाएंगी.

ऑब्जर्वर मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में विंसलेट ने कहा, 'यह काफी शानदार था. दिमाग पर काबू नहीं था. आप उस वक्त कुछ और सोच ही नहीं सकते थे. चारों ओर सिर्फ पानी के बुलबुले थे. जब मैं बाहर आई, उस वक्त मेरा पहला शब्द यह था कि 'क्या मैं मर गई हूं? हां मैंने यही सोचा था कि शायद मैं मर गई हूं.'

पढ़ें : कर्टनी कार्दशियन ने ट्रैविस बार्कर संग प्रेम को सर्वाजनिक किया

केट इस फिल्म में रोनल का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार के लिए उनके पति नेक रॉकनरॉल ने उन्हें डाइविंग करना सिखाया था.

पढ़ें : आर्थिक तंगी की शिकार हुईं सिंगर चेरिल बेकर बेच रही हैं फर्नीचर

केट ने कहा, 'आपको किसी का साथ चाहिए था. नेड ने मुझे ट्रेनिंग दी और सांस रोककर रखने में उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन इस चक्कर में कुछ देर के लिए उन्हें होश खोना पड़ा था.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.